बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में आज मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब देश की निगाहें उस राज्य के चुनावी परिणाम पर टिकी हुई हैं जिसे लोकसभा चुनावों का सेमीफाइनल माना जा रहा है. क्योंकि कर्नाटक दक्षिण भारत का एकमात्र राज्य है जहां भाजपा सरकार बनाए हुए हैं इसलिए ये विधानसभा चुनाव और भी मायने रखता है. 224 सीटों वाली कर्नाटक विधानसभा के नतीजे 13 मई को आएंगे लेकिन इससे पहले इंतज़ार है एग्ज़िट पोल्स का.
एग्ज़िट पोल जानने से पहले आपके लिए ये जान लेना भी जरूरी है कि पिछली बार कर्नाटक में किसे कितने वोट मिले थे और किसकी सरकार बनकर तैयार हुई थी. बता दें, 2018 में हुए विधानसभा चुनावों में कोई भी पार्टी बहुमत लेकर नहीं आई थी. भाजपा, कांग्रेस और जेडीएस में से किसी को भी जनता ने बहुमत नहीं दिलाया था. जहां पहले तो राज्य में भाजपा की सरकार छह दिन के लिए सत्ता में आई थी. उसके बाद एक साल 64 दिन के लिए जेडीएस की सरकार सामने आई थी. बता दें, पिछले चुनावी साल में 72.69 प्रतिशत मतदान किया गया था.
कांग्रेस 38.14 फीसदी वोटों के साथ-साथ 80 सीटें
बीजेपी को 36.35 फीसदी वोटों के साथ 104 सीटें
जेडीएस 18.3 फीसदी फीसदी वोटों के साथ 37 सीटें
एक सीट बसपा और दो सीटें अन्य
हालांकि पिछले साल कर्नाटक में भाजपा बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी लेकिन वह भी 113 सीटों का जादुई आंकड़ा पार नहीं कर पाई थी.
नतीजे आने के बाद 2018 में सदन में बीएस येदियुरप्पा ने बहुमत साबित किया था. जेडीएस और कांग्रेस ने इसके बाद मिलकर सरकार बनाई थी. ताज कुमारस्वामी के सिर पर मुख्यमंत्री का ताज सजा था. हालांकि 2019 में लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों ने बगावत कर दी और भाजपा सत्ता में आने में कामयाब हो गई. येदियुरप्पा मुख्यमंत्री बने लेकिन जुलाई 2021 में उन्हें हटाकर बसवराज बोम्मई को सीएम बना दिया गया था.
2615 उम्मीदवार (2,430 पुरुष/184 महिलाएं / एक थर्ड जेन्डर).
5.3 करोड़ से ज्यादा मतदाता
11.71 लाख नए वोटर्स (2.66 करोड़ पुरुष और 2.63 करोड़ महिलाएं मतदाता)
5.71 लाख से ज्यादा दिव्यांग वोटर्स
80 साल और उससे ज्यादा आयु के 12.15 लाख वरिष्ठ नागरिक
100 साल से ज्यादा उम्र के 16,000 से ज्यादा मतदाता हैं.
यह भी पढ़ें-
बुरे फंसे कश्मीर के नाम पर धमकाने वाले बिलावल भुट्टो, पाकिस्तान को देनी पड़ी सफाई
पाकिस्तान को विश्व कप जिताने वाले और पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…