बेंगलुरू। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग को अब सिर्फ 15 दिनों का वक्त बचा है। जिसे देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों के प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। राजनेताओं के साथ-साथ फिल्मों के सितारे भी चुनावी प्रचार में जुटे हैं। कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार किच्चा सुदीप सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के लिए धुंआधार प्रचार कर रहे हैं।
कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप ने आज चित्रदुर्ग में मोलाकलमुरु विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया। सुदीप ने इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार एस थिप्पेस्वामी के लिए प्रचार किया। इससे पहले कन्नड़ अभिनेता ने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के साथ शिगगांव में रोड शो किया, जब सीएम अपना नामांकन दाखिल करने जा रहे थे। उस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी सीएम बोम्मई और सुदीप के साथ मौजूद थे।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कर्नाटक में ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार कर रहे हैं। आज उन्होंने मांड्या जिले में रोड शो किया और एक जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने अपने संबोधन में कांग्रेस पार्टी के ऊपर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक तरफ डबल इंजन की हमारी सरकार पीएफआई को बैन करती है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी तुष्टिकरण करने का काम करती है। वो धर्म के आधार पर आरक्षण देती है। यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण देना भारत के संविधान के खिलाफ है और ये मंजूर नहीं है।
गौरतलब है कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा। राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे। इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे। 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी। वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटें आई थी। जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी। चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई। जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई।
महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…
सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…
धूल, धुआं और जहरीले कण आंखों में जलन, खुजली, सूजन और यहां तक कि इंफेक्शन…
भारत में हथियार बनाने वाली कई छोटी-बड़ी कंपनियां हैं, लेकिन अगर सबसे बड़ी कंपनियों की…
बीजेपी की गुंडागर्दी लगातार चल रही है और जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, हमने देखा…
कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए पति को तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को हर…