कर्नाटक चुनाव: पहली लिस्ट जारी होने के बाद BJP में बगावत तेज, CM बोम्मई बोले- नाराज लोगों से बात करेंगे

बेंगलुरू। कर्नाटक चुनाव को लेकर बीजेपी ने मंगलवार को उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी। 189 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के बाद पार्टी में बगावत शुरू हो गई। कई दिग्गज नेताओं ने टिकट नहीं मिलने के बाद बागी रूख दिखाना शुरू कर दिया है। राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सविदा ने तो लिस्ट में अपना नाम नहीं होने पर बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने भी कहा है कि वे किसी भी कीमत पर चुनाव लड़ेंगे। इस बीच मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि जो भी लोग नाराज हैं, उनसे चर्चा की जाएगी।

लगभग सभी क्षेत्रों में सहमति है

मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा कि घोषित किए गए उम्मीदवारों के नाम को लेकर राज्य के सभी क्षेत्रों में सहमति है। कुछ लोग जो सूची से बाहर होने की वजह से नाराज हैं, उनसे पार्टी बात करेगी। सीएम ने कहा कि मैं खुद टिकट नहीं मिलने से नाखुश नेताओं के संपर्क में हूं। लक्ष्मण सावदी से भी मैंने बात की है और उनसे जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेने के लिए कहा है।

जगदीश शेट्टार ने दिखाई आंखे

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार राजधानी दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय से जैसे ही उम्मीदवारों की घोषणा हुई, कर्नाटक में कुछ दिग्गज नेताओं ने लिस्ट में अपना नाम नहीं होने पर बगावत शुरू कर दी। 6 बार के विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने बीजेपी आलाकमान को आंखे दिखाते हुए कहा है कि वो किसी भी कीमत पर चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि पार्टी नेतृत्व ने शेट्टार से दूसरों के लिए रास्ता तैयार करने के लिए कहा है। वहीं, जगदीश शेट्टार ने शीर्ष नेतृत्व के इस फैसले पर असहमति जताई है। शेट्टार ने कहा कि सभी सर्वे बता रहे हैं कि मेरी लोकप्रियता काफी अच्छी है। मैं अभी तक एक भी चुनाव नहीं हारा हूं इसलिए पार्टी नेतृत्व को मुझे चुनाव लड़ने का अवसर देना चाहिए।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Tags

bjpdelhiElection in KarnatakaJagadish shettarJagadish Shettar NewsJP NaddaKarnataka BJP ListKarnataka Electionkarnataka electionskarnataka elections 2023Karnataka newsKarnataka Top Newsकर्नाटक चुनावजेपी नड्डाबीजेपी
विज्ञापन