बेंगलुरु: कर्नाटक चुनाव को अब कुछ ही दिनों का समय रह गया है. इसी बीच कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए एनसीपी ने शुक्रवार (21 अप्रैल) को अपने उम्मीदवारों, स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. NCP issues its first list of nine candidates for Karnataka Assembly elections, also names star campaigners Party leader Ajit […]
बेंगलुरु: कर्नाटक चुनाव को अब कुछ ही दिनों का समय रह गया है. इसी बीच कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए एनसीपी ने शुक्रवार (21 अप्रैल) को अपने उम्मीदवारों, स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है.
NCP issues its first list of nine candidates for Karnataka Assembly elections, also names star campaigners
Party leader Ajit Pawar's name is not included in the list. pic.twitter.com/P4sDEcIYCx
— ANI (@ANI) April 21, 2023
इस लिस्ट में नौ उम्मीदवारों का नाम दिखाई दे रहा है. हालांकि NCP की ये लिस्ट नामांकन के लिए दी गई अवधि ख़त्म होने के एक दिन बाद सामने आई है. लेकिन NCP ने ऐलान किया है कि उसके उम्मीदवार पहले ही नामांकन दाखिल कर चुके हैं. इस लिस्ट के साथ ही एनसीपी ने अपने स्टार प्रचारकों के नामों का भी ऐलान किया है.
NCP ने अब अपनी पहली सूची के साथ ही कर्नाटक चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों के नामों का भी ऐलान कर दिया है. बता दें, इन नामों में एनसीपी नेता अजित पवार का नाम शामिल नहीं है. वहीं आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनावों में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की भी एंट्री हो गई है. आगामी चुनावों में एनसीपी कम से कम अपने 40 उम्मीदवारों को मैदान में उतारने जा रही है. पार्टी के राज्य अध्यक्ष हरि ने ये दावा किया है. राज्य अध्यक्ष ने कहा है कि आगामी चुनाव के लिए भाजपा के चार से पांच विधायक इस समय राकांपा के संपर्क में हैं जो जल्द ही पार्टी में शामिल हो जाएंगे.
चुनाव आयोग के अधिकारियों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों ने 707, कांग्रेस के 651, जनता दल (सेक्युलर) के प्रत्याशियों ने 455 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इसके साथ ही अन्य छोटे दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है। जानकारी के लिए बता दें कि एक उम्मीदवार अधिकतम चार नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है। निर्वाचन अधिकारियों ने आगे बताया कि दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच 21 अप्रैल को होगी, वहीं, नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 24 अप्रैल है।
गौरतलब है कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा। राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे। इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे। 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी। वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी। जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी। चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई। जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई।