बेंगलुरु: कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस पूरे बहुमत के साथ जीत चुकी है और भाजपा सत्ता से हाथ धो बैठी है. इस दौरान VIP और राज्य की हॉट सीट्स पर सबकी नज़र बनी हुई है. .इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे ने अपनी सीट बचा ली है. प्रियांक चितापुर […]
बेंगलुरु: कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस पूरे बहुमत के साथ जीत चुकी है और भाजपा सत्ता से हाथ धो बैठी है. इस दौरान VIP और राज्य की हॉट सीट्स पर सबकी नज़र बनी हुई है. .इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे ने अपनी सीट बचा ली है. प्रियांक चितापुर विधानसभा सीट से जीत गए हैं जहां से उन्होंने कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था. इस सीट पर उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी के उम्मीदवार मणिकांत राठौड़ को हराया है. दोनों के बीच 13,640 मतों का अंतर रहा.
कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने चुनावी नतीजे आने के बाद कहा कि इस चुनाव का परिणाम लोकसभा चुनाव की एक सीढ़ी है। मुझे उम्मीद है कि सभी गैर-बीजेपी दल एक साथ आएंगे और देखेंगे कि बीजेपी हार गई है और मुझे यह भी उम्मीद है कि राहुल गांधी देश के पीएम बन सकते हैं.
बता दें, इससे पहले कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के प्रचार को लेकर भी जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि यह नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा के खिलाफ जनादेश है. पीएम 20 बार कर्नाटक आए किसी भी पीएम ने इतिहास में इस तरह से प्रचार नहीं किया। सिद्धारमैया ने कहा कि कांग्रेस 130 सीटों को पार करने जा रही है, यह कांग्रेस पार्टी की बहुत बड़ी जीत है। कर्नाटक की जनता बदलाव चाहती थी क्योंकि वे बीजेपी सरकार से तंग आ चुके थे। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन ‘कमल’ पर भाजपा ने खूब पैसा खर्च किया था, उन्हें आज जनता ने सबक सिखा दिया है। राहुल जी की पदयात्रा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को काफी उत्साहित किया।
ये भी पढ़ें