September 8, 2024
  • होम
  • कर्नाटक चुनाव: नफ़रत का बाजार बंद, खुली मोहब्बत की दुकान… जीत के बाद राहुल गांधी का बयान

कर्नाटक चुनाव: नफ़रत का बाजार बंद, खुली मोहब्बत की दुकान… जीत के बाद राहुल गांधी का बयान

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : May 13, 2023, 2:55 pm IST

नई दिल्ली: कर्नाटक चुनावों में भारी बहुमत से जीत हासिल करने जा रही कांग्रेस में ख़ुशी साफ़ दिखाई दे रही है. राज्य भर के नेता जीत पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं जहां भाजपा अब सत्ता से बेदखल होने जा रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी का बयान सामने आया है जहां उन्होंने प्रदेश की जनता को धन्यवाद कहा है.

वादों को पूरा किया जाएगा

कर्नाटक में पार्टी की प्रचंड जीत पर राहुल गांधी ने मीडिया को संबोधित किया. जहां कांग्रेस नेता ने कहा, “कर्नाटक में नफ़रत का बाजार बंद हुआ है और मोहब्बत की दुकान खुली है. इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में गरीब लोगों ने क्रोनी पूंजीपतियों को हराया है. हमने यह लड़ाई नफरत से नहीं लड़ी है बल्कि मोहब्बत से लड़ी है. कर्नाटक की जनता को हमने दिखाया है कि इस देश को मोहब्बत अच्छी लगती है. कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुआ है. मोहब्बत की दुकानें खुली हैं. यह सबकी जीत है. यह कर्नाटक की जनता की जीत है. उन्होंने कहा कि चुनाव में हमने कर्नाटक की जनता से 5 वादे किए थे. इन वादों को पहले दिन, पहली कैबिनेट में पूरा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन