कर्नाटक चुनाव: खड़गे बोले- बीजेपी में है भारी असंतोष, कांग्रेस पूर्ण बहुमत से बनाएगी सरकार

बेंगलुरू। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया। खड़गे ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलेगा और वो राज्य में अपने दम पर सरकार बनाएगी। इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के अंदर भारी असंतोष […]

Advertisement
कर्नाटक चुनाव: खड़गे बोले- बीजेपी में है भारी असंतोष, कांग्रेस पूर्ण बहुमत से बनाएगी सरकार

Vaibhav Mishra

  • April 22, 2023 5:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरू। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया। खड़गे ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलेगा और वो राज्य में अपने दम पर सरकार बनाएगी। इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के अंदर भारी असंतोष है।

बीजेपी ने सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से कर्नाटक की जनता तंग आ चुकी है। बीजेपी सरकार ने कुछ काम नहीं किया, उन्होंने सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया। बीजेपी के मंत्री-विधायक खुलेआम 40 फीसदी कमीशन ले रहे थे। खड़गे ने कहा कि लोग इस बार एकजुट हैं और वो चाहते हैं कि कांग्रेस सत्ता में आए।

4 प्रतिशत मुस्लिम आरक्षण पर ये कहा

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कर्नाटक में मुस्लिमों को 4 प्रतिशत आरक्षण देने के मुद्दे पर कहा कि यह कोटा बहुत पहले दिया गया था। जब इसे देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट ने खत्म नहीं किया तो आप (बीजेपी सरकार) ऐसा क्यों कर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पिछली सरकारों ने राज्य के गरीबों और अल्पसंख्यकों को जो कुछ दिया था, उसे बीजेपी सरकार ने सिर्फ वोट बैंक के लिए छीन लिया। बता दें कि इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि कांग्रेस सरकार ने कर्नाटक में अवैध रूप से मुस्लिमों को 4 प्रतिशत आरक्षण दिया।

10 मई को होगी वोटिंग, 13 को नतीजे

गौरतलब है कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा। राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे। इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे। 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी। वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी। जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी। चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई। जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई।

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Advertisement