कर्नाटक चुनाव: खड़गे ने जारी किया कांग्रेस का घोषणा पत्र, डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया रहे मौजूद

बेंगलुरू। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बेंगलुरू स्थित पार्टी प्रदेश कार्यालय से घोषणा पत्र को जारी किया। इस दौरान राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता सिद्धारमैया और कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख डीके शिवकुमार भी मौजूद […]

Advertisement
कर्नाटक चुनाव: खड़गे ने जारी किया कांग्रेस का घोषणा पत्र, डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया रहे मौजूद

Vaibhav Mishra

  • May 2, 2023 10:59 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरू। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बेंगलुरू स्थित पार्टी प्रदेश कार्यालय से घोषणा पत्र को जारी किया। इस दौरान राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता सिद्धारमैया और कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख डीके शिवकुमार भी मौजूद रहे।

कांग्रेस के घोषणा पत्र की बड़ी बातें

– कांग्रेस गृह ज्योति योजना के जरिए हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली।
– महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा की योजना।
– गृह लक्ष्मी योजना के अंतर्गत परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को 2,000 रु दिए जाएंगे।
– साल 2006 के बाद नियुक्त सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) के तहत पेंशन दी जाएगी।
– राष्ट्रीय शिक्षा नीति को अस्वीकार करते हुए राज्य के लिए अलग शिक्षा नीति बनाई जायेगी।
– कानून और संविधान को न मानने वाले बजरंग दल और PFI जैसे संगठनों बैन करने के लिए कदम उठाया जाएगा।
– बेरोजगार ग्रेजुएट को 3000 रुपये प्रति माह दिया जाएगा, इसके साथ ही बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1500 रुपये प्रति माह दिया जाएगा।
– नारियल किसानों के लिए MSP सुनिश्चित की जाएगी।
– राज्य में दूध पर सब्सिडी को 5 रुपए से बढ़कर 7 रुपए किया जाएगा।

कल बीजेपी ने जारी किया था घोषणा पत्र

बता दें कि इससे पहले कल बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी की विजन डॉक्यूमेंट ‘प्रज्ञा ध्वनि’ जारी किया। इस दौरान सीएम बोम्मई और वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा भी मौजूद रहे। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि अगर राज्य में उसकी सरकार बनती है तो वह कर्नाटक में ‘यूनिफॉर्म सिविल कोड’ लागू करेगी।

10 मई को वोटिंग, 13 को नतीजे

बता दें कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा। राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे। इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे। 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी। वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी। जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी। चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई। जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई।

कर्नाटक में पिछले 3 साल से बीजेपी ने सिर्फ भ्रष्टाचार किया है- तुमकुरु में गरजे राहुल गांधी

Karnataka Election: अजान की आवाज सुनकर राहुल गांधी ने रोका भाषण, वीडियो हुआ वायरल

Advertisement