कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस ने 43 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की, बीजेपी से आए लक्ष्मण सावदी को अथानी से टिकट

बेंगलुरू। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने आज तीसरी लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में कुल 43 उम्मीदवारों के नाम हैं। कांग्रेस ने पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी को अथानी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि सावदी ने बीते दिनों टिकट नहीं मिलने के बाद बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने कोलार विधानसभा क्षेत्र से कोथूर जी मंजूनाथ को प्रत्याशी बनाया है।

Congress releases third list of 43 candidates for Karnataka Assembly elections.

Former Deputy CM Laxman Savadi gets the ticket from the Athani constituency. Kolar seat given to Kothur G Manjunath. pic.twitter.com/5W7k5SERzE

— ANI (@ANI) April 15, 2023

कल कांग्रेस में शामिल हुए थे सावदी

बता दें कि इससे पहले कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी कल कांग्रेस में शामिल हो गए। सावदी ने विधानसभा चुनाव का टिकट नहीं मिलने के बाद बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार लक्ष्मण सावदी के पार्टी में शामिल होने की जानकारी दी।

बिना शर्त कांग्रेस में शामिल हुए

डीके शिवकुमार ने कहा कि मेरी लक्ष्मण सावदी के साथ लंबी बैठक हुई। वह BJP से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उनके कांग्रेस में शामिल होने की कोई शर्त नहीं है, वह प्रदेश के वरिष्ठ नेता हैं और उन्हें लगता है कि भाजपा ने उन्हें अपमानित किया है। शिवकुमार ने कहा कि ऐसे नेता को कांग्रेस पार्टी में लेना हमारा कर्तव्य है।

लक्ष्मण सावदी ने क्या कहा था?

बता दें कि इससे पहले बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद लक्ष्मण सावदी ने कहा कि मैंने अपना फैसला कर लिया है। मैं एक स्वाभिमानी नेता हूं, मैं किसी के सामने भीख का कटोरा लेकर नहीं घूमूंगा। इसके साथ ही पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मैं किसी के बहकावे में आकर ये काम नहीं कर रहा हूं।

बीजेपी में नेताओं की बगावत जारी

गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने अब तक 212 उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी की है। 11 अप्रैल को पार्टी ने 189 उम्मीदवारों की पहली और 12 अप्रैल को 23 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की। राजधानी दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय से भाजपा उम्मीदवारों की घोषणा होने के बाद कर्नाटक में बगावत शुरू हो गई है। राज्य के कई दिग्गज नेताओं ने लिस्ट में अपना नाम नहीं होने पर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Tags

Congress released third listCongress releases third list of 43 candidateshindi newsIndia News In Hindikarnatakakarnataka assembly electionskarnataka electionsLaxman SavadiNational News In HindiNews in Hindithird list of Congressकर्नाटककर्नाटक विधानसभा चुनावकांग्रेस की तीसरी लिस्टकांग्रेस ने जारी की तीसरी लिस्ट
विज्ञापन