कर्नाटक चुनाव: शिगगांव में CM बोम्मई ने BJP अध्यक्ष नड्डा के साथ किया रोड शो, एक्टर किच्चा सुदीप भी रहे साथ

बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई आज शिगगांव विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ लंबा रोड शो किया। इस रोड शो में कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार किच्चा सुदीप भी शामिल हुए। रोड शो के बाद बोम्मई ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और एक्टर किच्चा सुदीप हमारे लिए प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी।

#WATCH | BJP national president JP Nadda, Karnataka CM Basavaraj Bommai, Kannada actor Kiccha Sudeep and other BJP leaders hold a road show in Shiggaon.

Karnataka CM filed his nomination from the Assembly constituency. pic.twitter.com/Es4iOq5xCb

— ANI (@ANI) April 19, 2023

येदियुरप्पा के बेटे भी करेंगे दाखिल नामांकन

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र आज शिकारपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करेंगे। पर्चा भरने से पहले विजयेंद्र अपने गांव के मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने पिता येदियुरप्पा के साथ भव्य रोड शो किया। बता दें कि शिकारपुरा विधानसभा क्षेत्र येदियुरप्पा परिवार का गढ़ है। बीएस येदियुरप्पा यहां से सात बार विधायक रह चुके हैं।

मेरे लिए मुख्यमंत्री बनना ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं

बीवाई विजयेंद्र ने नामांकन भरने से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि लिंगायत समुदाय को किसने धोखा दिया है, ये बात सभी लोग जानते हैं। उन्होंने कहा कि आज पूरा लिंगायत समुदाय और अन्य समुदाय भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं। मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर विजयेंद्र ने कहा कि मेरे लिए सीएम बनना महत्वपूर्ण नहीं है। मेरे लिए महत्वपूर्ण है कि पार्टी आलाकमान ने मुझ पर अपना विश्वास जताया है, इसलिए मुझे पार्टी के लिए काम करना है।

50 हजार वोटों से जीतेंगे विजयेंद्र- येदियुरप्पा

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने बेटे विजयेंद्र को लेकर कहा कि मुझे इस बात पर कोई संदेह नहीं है कि हम आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत प्राप्त करने वाले हैं। भारतीय जनता पार्टी फिर से कर्नाटक में सरकार बनाएगी और इसे कोई नहीं रोक सकता। येदियुरप्पा ने आगे कहा कि विजयेंद्र शिकारीपुर से 50,000 से ज्यादा वोटों से जीतेंगे।

यह भी पढ़ें-

कर्नाटक चुनाव: येदियुरप्पा के करीबी सहयोगी ने JDS जॉइन की, बीजेपी से नहीं मिला था टिकट

Karnataka Elections: राहुल गांधी बोले- PM मोदी ने अडानी को हजारों करोड़ दिए, हम कर्नाटक के लोगों की मदद करेंगे

Tags

BJP President Naddacm bommaiCM Bommai did a roadshowCM Bommai did a roadshow with BJP President NaddaCM Bommai did a roadshow with BJP President Nadda in Shiggaonkarnatakakarnataka electionskiccha sudeepShiggaon
विज्ञापन