बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने आज शिगगांव विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान उनके साथ राज्य बीजेपी इकाई के कई नेता मौजूद रहे। बता दें कि टिकट बंटवारे के बाद से ही कर्नाटक बीजेपी में बगावतों का दौरा चालू है। बीते दिनों सीएम बोम्मई ने कहा था कि टिकट वितरण […]
बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने आज शिगगांव विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान उनके साथ राज्य बीजेपी इकाई के कई नेता मौजूद रहे। बता दें कि टिकट बंटवारे के बाद से ही कर्नाटक बीजेपी में बगावतों का दौरा चालू है। बीते दिनों सीएम बोम्मई ने कहा था कि टिकट वितरण को लेकर राज्य के सभी क्षेत्रों में सहमति है।
#WATCH | Karnataka CM Basavaraj Bommai files nomination from Shiggaon Assembly constituency for the upcoming elections pic.twitter.com/N5MZAQ4Ngf
— ANI (@ANI) April 15, 2023
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के लिए तीसरी लिस्ट काफी महत्वपूर्ण है। पहली दो लिस्ट जारी होने के बाद से पार्टी काफी दलबदल का सामना कर रही है। टिकट नहीं मिलने से नाराज कई दिग्गज नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है, जिसमें पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी और विधायक एमपी कुमारस्वामी का नाम भी शामिल है। कर्नाटक बीजेपी के कई नेता कांग्रेस के दलबदलुओं को टिकट देने का विरोध कर रहे हैं।
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने कहा है कि जब वह दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मिले तो उन्होंने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी वह 15 अप्रैल तक का इंतजार करेंगे। शेट्टार ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के दौरान उन्होंने यही कहा था की वह सिर्फ दो का इंतजार करेंगे। इसके बाद वह अपने शुभचिंतकों के साथ बैठक कर आगे का फैसला लेंगे। शेट्टार का कहना है कि राज्य भर से लोग उन्हें समर्थन देने के लिए आ रहे हैं।
भाजपा ने कर्नाटक चुनाव के लिए अभी तक दो लिस्ट जारी की है। 11 अप्रैल को पार्टी ने 189 उम्मीदवारों की पहली और 12 अप्रैल को 23 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की। अब तक घोषित की गई कुल 212 प्रत्याशियों की सूची में जगदीश शेट्टार का नाम शामिल नहीं है। उनकी उम्मीदवारी को लेकर अभी तक सस्पेंस बरकरार है। शेट्टार अपने टिकट को लेकर राजधानी दिल्ली का भी चक्कर लगा चुके हैं। बीते दिनों उन्होंने दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी।
इससे पहले कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और लिंगायत नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा था कि जगदीश शेट्टार को टिकट मिलना 99 प्रतिशत तय है। गौरतलब है जगदीश शेट्टार ने कहा था कि मुझे पार्टी हाईकमान के फोन आया कि मैं दूसरों को चुनाव लड़ने का अवसर दूं। मैंने उनको बताया कि मैं भाजपा के लिए पिछले 30 साले से काम कर रहा हूं। मैंने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में भी काम किया है। मैं 6 बार विधायक चुना गया हूं। मेरी हाईकमान से विनती है कि मुझे सातवीं बार चुनाव लड़ने का मौका दिया जाए।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “