नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी आज प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करेगी। बताया जा रहा है कि बीजेपी करीब 180 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान करेगी। प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लगाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर बड़ी बैठक हो रही है। इस […]
नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी आज प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करेगी। बताया जा रहा है कि बीजेपी करीब 180 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान करेगी। प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लगाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर बड़ी बैठक हो रही है। इस मीटिंग में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई में शामिल हैं। बता दें कि, कर्नाटक विधानसभा की सभी 224 सीटों के लिए 10 मई को चुनाव होगा और 13 मई को नतीजे सामने आएंगे।
इससे पहले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने के लिए रविवार को दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। इस मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के साथ ही बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति के सभी सदस्य शामिल हुए। बताया जा रहा है कि ये बैठक आज भी जारी रह सकती है।
बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा कि वे शिगगांव विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में सभी उम्मीदवारों को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ दिशा-निर्देश भी दिए हैं। बता दें कि, सियासी गलियारों में चर्चा है कि पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र शिकारपुरा विधानसभा सीट से और सीटी रवि चिकमंगलूरु विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “