Karnataka Elections: बीजेपी ने खोला वादों का पिटारा, कहा- चुनाव जीतने पर लागू करेंगे यूनिफॉर्म सिविल कोड

बेंगलुरू। भारतीय जनता पार्टी ने आज कर्नाटक चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी की विजन डॉक्यूमेंट ‘प्रज्ञा ध्वनि’ जारी किया। इस दौरान सीएम बोम्मई और वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा भी मौजूद रहे। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि अगर राज्य में उसकी […]

Advertisement
Karnataka Elections: बीजेपी ने खोला वादों का पिटारा, कहा- चुनाव जीतने पर लागू करेंगे यूनिफॉर्म सिविल कोड

Vaibhav Mishra

  • May 1, 2023 1:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरू। भारतीय जनता पार्टी ने आज कर्नाटक चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी की विजन डॉक्यूमेंट ‘प्रज्ञा ध्वनि’ जारी किया। इस दौरान सीएम बोम्मई और वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा भी मौजूद रहे। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि अगर राज्य में उसकी सरकार बनती है तो वह कर्नाटक में ‘यूनिफॉर्म सिविल कोड’ लागू करेगी।

7 ‘A’ पर आधारित घोषणा पत्र

बता दें कि भाजपा का घोषणा पत्र 7 ‘A’ पर आधारित है। जिसमें Anna, Akshara, Aarogya, Abhivruddhi, Aadaya और Abhaya शामिल हैं। इसके साथ ही पार्टी ने बीपीएल कार्ड धारकों को तीन फ्री कुकिंग गैस सिलेंडर देने का वादा किया है। बीजेपी ने वादा किया है कि अगर विधानसभा चुनाव में उसे जीत मिलती है तो वो हर वार्ड में एक अटल आहार केंद्र की स्थापना करेगी। साथ ही पोषण स्कीम के तहत हर बीपीएल धारक परिवार को आधा लीटर नंदिनी दूध दिया जाएगा।

10 लाख घर देने का वादा

भाजपा ने अपने मेनिफेस्टो में गरीबों को राज्य में 10 लाख घर देने की बात कही है। इसके अलावा सामाजिक न्याय निधि स्कीम के तहत एससी-एसटी महिलाओं को पांच साल के लिए 10 हजार रुपये की एफडी करने का भी वादा किया गया है।

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारे गए 3 नक्सली

PM Modi की सुरक्षा में बड़ी चूक, मैसूर में रोडशो के दौरान काफिले की ओर फेंका मोबाइल

Advertisement