बेंगलुरू। कर्नाटक चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार देर रात 23 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी। इससे पहले पार्टी ने मंगलवार को 189 उम्मीदवारों का ऐलान किया था। बीजेपी की दूसरी लिस्ट में नागराज छब्बी का नाम भी शामिल है। नागराज ने अभी हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन […]
बेंगलुरू। कर्नाटक चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार देर रात 23 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी। इससे पहले पार्टी ने मंगलवार को 189 उम्मीदवारों का ऐलान किया था। बीजेपी की दूसरी लिस्ट में नागराज छब्बी का नाम भी शामिल है। नागराज ने अभी हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामा है। भाजपा ने नागराज छब्बी को कलघाटगी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है।
बीजेपी ने अब तक कर्नाटक की कुल 224 सीटों में से 212 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। पार्टी की दूसरी लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के रिश्तेदार और करीबी एनआर संतोष का नाम नहीं है। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार का नाम भी लिस्ट में नहीं है। शेट्टार अभी हुबली-धारवाड़ विधानसभा सीट से विधायक हैं। उन्होंने मंगलवार को कहा था कि वे किसी भी कीमत पर चुनाव लड़ेंगे। इस बयान के बाद बीजेपी ने उन्हें दिल्ली तलब किया था। जहां बुधवार को उन्होंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।
BJP releases the party's second list of 23 candidates for #KarnatakaElections2023
Nagaraja Chabbi, a Congress leader who recently joined BJP, to contest from Kalghatgi. pic.twitter.com/y5ugNGDaqu
— ANI (@ANI) April 12, 2023
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद जगदीश शेट्टार ने कहा कि कि मैंने पार्टी अध्यक्ष से अपना विचार व्यक्त किया है कि मैं विधानसभा चुनाव लड़ूंगा। मैंने पिछले सभी छह चुनाव जीते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष ने उनसे कहा है कि वह अन्य नेताओं के साथ इस पर चर्चा करेंगे और हम सब एक नतीजे पर पहुंचेंगे। बता दें कि इससे पहले जगदीश शेट्टार ने कहा कि मुझे पार्टी हाईकमान के फोन आया कि मैं दूसरों को चुनाव लड़ने का अवसर दूं। मैंने उनको बताया कि मैं भाजपा के लिए पिछले 30 साले से काम कर रहा हूं। मेरा परिवार जनसंघ के दौर से राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ और बीजेपी से जुड़ा है। मैंने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में भी काम किया है। मैं 6 बार विधायक चुना गया हूं। मेरी हाईकमान से विनती है कि मुझे सातवीं बार चुनाव लड़ने का मौका दिया जाए।
गौरतलब है कि बीजेपी द्वारा जारी की गई 189 उम्मीदवारों की लिस्ट में 52 नए चेहरों को टिकट दिया गया है। बीजेपी महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के 189 उम्मीदवारों की लिस्ट में ओबीसी समुदाय के 32, अनूसूचित जाति के 30, अनुसूचित जनजाति के 16 उम्मीदवार शामिल हैं। भाजपा के उम्मीदवारों की लिस्ट में 9 डॉक्टर, 5 वकील, 1 आईएएस (रिटायर्ड), 1 आईपीएस, 5 वकील, 31 पोस्ट ग्रेजुएट, 3 सेवानिवृत अधिकारी और 5 महिलाएं शामिल हैं।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “