बेंगलुरू। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज मैसूर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि अगर आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी जीत दर्ज करती है और सिद्धारमैया सरकार में आते हैं तो वे पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से बैन हटा देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी […]
बेंगलुरू। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज मैसूर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि अगर आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी जीत दर्ज करती है और सिद्धारमैया सरकार में आते हैं तो वे पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से बैन हटा देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कर्नाटक को एटीएम बना लेगी। सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री रहते हुए भ्रष्टाचार के अलावा और कुछ नहीं किया। शाह ने कहा कि सिद्धारमैया कहते हैं कि लिंगायत समाज ने भ्रष्टाचार फैलाया है, लेकिन भ्रष्टाचार की असली जड़ वो खुद हैं।
Karnataka | If the Congress party comes here and Siddaramaiah wins, the ban on PFI will be lifted. Congress made Karnataka the ATM of the Center. Siddaramaiah did nothing but corruption during his tenure. Siddaramaiah says Lingayat society has brought corruption: Union Home… pic.twitter.com/DrqkEAFofa
— ANI (@ANI) May 2, 2023
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने भी आज कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टी कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) पर जमकर वार किया। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और जेडीएस दोनों अपनी करतूतों से एक ही दल हैं। दोनों ही पार्टियों ने हमेशा कर्नाटक के विकास को रोका है।
पीएम मोदी ने रैली में कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा कल कर्नाटक के लिए संकल्प पत्र जारी किया गया। इस घोषणा पत्र में कर्नाटक को देश का नंबर 1 राज्य बनाने का रोड मैप है। इसके पास राज्य में आधुनिक बुनियादी ढांचा तैयार करने का खाका है। बीजेपी का संकल्प पत्र महिलाओं और युवाओं के सशक्तिकरण पर ध्यान केंद्रित है।
चित्रदुर्ग में प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार क्षेत्रीय भाषाओं में चिकित्सा और इंजीनियरिंग की शिक्षा प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। इससे ग्रामीण लोगों को बहुत फायदा होगा। साथ ही राज्य सरकार द्वारा आदिवासी छात्रों के लिए 400 से ज्यादा एकलव्य मॉडल स्कूल स्थापित किए गए हैं। पीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार ने आदिवासी विकास के उपायों के लिए 25,000 करोड़ रुपये का मामूली बजट आवंटित किया था, वहीं भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने इसके लिए लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया।