कर्नाटक चुनाव: नौवीं तक पढ़े इस नेता के पास है 1609 करोड़ रुपये की संपत्ति, BJP ने दिया टिकट

बेंगलुरू। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। राज्य की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने भी तीन सूचियों में राज्य की सभी 224 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है। बीजेपी ने बेंगलुरू के होसकोटे विधानसभा क्षेत्र से एन नागाराजू को अपना उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने सोमवार […]

Advertisement
कर्नाटक चुनाव: नौवीं तक पढ़े इस नेता के पास है 1609 करोड़ रुपये की संपत्ति, BJP ने दिया टिकट

Vaibhav Mishra

  • April 18, 2023 11:31 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरू। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। राज्य की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने भी तीन सूचियों में राज्य की सभी 224 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है। बीजेपी ने बेंगलुरू के होसकोटे विधानसभा क्षेत्र से एन नागाराजू को अपना उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। एन नागाराजू ने चुनावी हलफनामे में अपनी कुल संपत्ति 1609 करोड़ रुपये बताई है। मालूम हो कि नागाराजू की गिनती देश के सबसे अमीर राजनेताओं में होती है।

नौवीं कक्षा तक पढ़े हैं नागाराजू

बीजेपी उम्मीदवार एन नागाराजू ने चुनावी हलफनामे में कृषि और व्यवसाय को अपने पेशे के रूप दिखाया है। उनकी कुल चल संपत्ति 536 करोड़ रुपये और अचल संपत्ति 1,073 करोड़ रुपये है। साल 2020 में विधानसभा चुनाव लड़ते वक्त नागाराजू ने पत्नी के साथ अपनी संपत्ति 1220 करोड़ रुपये घोषित की थी। उनकी पत्नी एम शांताकुमारी एक गृहणी हैं। विधानसभा चुनाव के हलफनामे में नागाराजू ने अपने ऊपर 98.36 करोड़ रुपये की देनदारी बताई है। बता दें कि 72 वर्षीय नागाराजू सिर्फ नौवीं कक्षा तक पढ़े हैं।

2018 में हुई बगावत में थे शामिल

एन नागाराजू ने 2018 के विधानसभा चुनाव में होसकोटे सीट से जीत दर्ज की थी। वे कांग्रेस-जेडीएस सरकार के खिलाफ जुलाई 2019 में हुई बगावत में शामिल थे। बाद में होसकोटे सीट पर हुए उपचुनाव में नागाराजू निर्दलीय उम्मीदवार शरथ बचेगौड़ा के खिलाफ हार गए थे। गौरतलब है कि बतेगौड़ा अब कांग्रेस के टिकट पर होसकोटे से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। अगले महीने वाले विधानसभा चुनाव में नागाराजू और बचेगौड़ा का एक बार फिर आमना-सामना होगा।

यह भी पढ़ें-

कर्नाटक चुनाव: येदियुरप्पा के करीबी सहयोगी ने JDS जॉइन की, बीजेपी से नहीं मिला था टिकट

Karnataka Elections: राहुल गांधी बोले- PM मोदी ने अडानी को हजारों करोड़ दिए, हम कर्नाटक के लोगों की मदद करेंगे

Advertisement