Karnataka Election result: मतगणना जारी, डीके शिवकुमार के घर लगी कांग्रेस नेताओं की भीड़

बेंगलुरु: कांग्रेस का कर्नाटक का किंग बनना अब तय मना जा रहा है जहां चुनाव आयोग ने जो शुरूआती रुझान जारी किया है उसमें कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलती दिखाई दे रही है. हालांकि अभी भी रुझानों के नतीजे बनने में समय है लेकिन इस बीच कांग्रेस नेताओं के चेहरों पर खुशी साफ नजर आ […]

Advertisement
Karnataka Election result: मतगणना जारी, डीके शिवकुमार के घर लगी कांग्रेस नेताओं की भीड़

Riya Kumari

  • May 13, 2023 11:51 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरु: कांग्रेस का कर्नाटक का किंग बनना अब तय मना जा रहा है जहां चुनाव आयोग ने जो शुरूआती रुझान जारी किया है उसमें कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलती दिखाई दे रही है. हालांकि अभी भी रुझानों के नतीजे बनने में समय है लेकिन इस बीच कांग्रेस नेताओं के चेहरों पर खुशी साफ नजर आ रही है। पूरे कर्नाटक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का माहौल है. इसी कड़ी में कांग्रेस के समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने रुझान आने के बाद बेंगलुरु स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर जश्न मनाया है. दूसरी ओर कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार से मिलने के लिए कांग्रेस नेताओं की भीड़ जमा होने लगी है.

चुनाव आयोग का रुझान

 

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले चुनाव आयोग ने भी रुझान जारी कर दिए हैं. जिसमें कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. चुनाव आयोग ने जो आंकड़ा जारी किया है उसके अनुसार कर्नाटक में कांग्रेस 43.1 फीसदी मतों के साथ 115 सीट हासिल की हैं. ये पूर्ण बहुमत है यदि ये रुझान नतीजों का रूप लेते हैं तो यकीनन कांग्रेस इस बार भाजपा की सत्ता पलटने वाली हैं. वहीं चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार भाजपा ने राज्य में 36.2 फीसदी वोट के साथ 73 सीट हासिल की है. वहीं JDS ने 12.8 फीसदी वोट के साथ 30 सीटों पर जीत दर्ज़ की है. इस दौरान अन्य के खाते में केवल 5 सीटें आई हैं.

50 सीटें करेंगी फैसला

ये कहने में कोई दो राय नहीं है कि कांग्रेस पूर्व बहुमत से सरकार बनाने जा रही है और भाजपा सत्ता से हाथ धोती दिखाई दे रही है. लेकिन अभी भी बाजी पलटने के पूरे आसार हैं. दरअसल जानकारी के अनुसार 50 ऐसी सीटें हैं जहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच वोटों का अंतर केवल 1 हजार से भी कम है. ऐसे में अभी से फ़ाइनल खेलना ठीक नहीं होगा अभी भी भाजपा और कांग्रेस की ये लड़ाई 50 सीटों के नतीजों की वजह से पलट सकती है. यदि भाजपा के हिस्से में कुछ और सीटें लुढ़कती हैं तो उस स्थिती में JDS ही किंगमेकर बनेगी.

ये भी पढ़ें

Tags

abp live abp news live election result 2023 Election Result 2023 Live Karnataka Assembly ELection Results Karnataka Election 2023 Karnataka Election Constituency Wise Result Karnataka Election Counting Live Karnataka Election Result Karnataka Election Result 2023 Karnataka Election Result 2023 Live Karnataka Election Result Live Karnataka Election Results Live Karnataka Election Results Winners List Karnataka Polls 2023 Winner List Karnataka Polls Result 2023 Karnataka Polls Result 2023 Live Karnataka Results Live एबीपी न्यूज़ लाइव एबीपी लाइव कर्नाटक चुनाव 2023 कर्नाटक चुनाव निर्वाचन क्षेत्र वार परिणाम कर्नाटक चुनाव परिणाम कर्नाटक चुनाव परिणाम 2023 कर्नाटक चुनाव परिणाम 2023 लाइव कर्नाटक चुनाव परिणाम 2023 विजेता सूची कर्नाटक चुनाव परिणाम लाइव कर्नाटक चुनाव परिणाम विजेता सूची कर्नाटक चुनाव मतगणना लाइव कर्नाटक परिणाम लाइव कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम 2023 चुनाव परिणाम 2023 चुनाव परिणाम 2023 लाइव
Advertisement