Advertisement

कर्नाटक चुनाव: PM मोदी बोले- कांग्रेस मुझे हर बार गाली देती है और फिर ध्वस्त हो जाती है

बेंगलुरू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान की शुरूआत कर दी। पीएम मोदी ने बीदर जिले के हुमनाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के जहरीले सांप वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर से मुझे गाली […]

Advertisement
कर्नाटक चुनाव: PM मोदी बोले- कांग्रेस मुझे हर बार गाली देती है और फिर ध्वस्त हो जाती है
  • April 29, 2023 1:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान की शुरूआत कर दी। पीएम मोदी ने बीदर जिले के हुमनाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के जहरीले सांप वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर से मुझे गाली देना शुरू कर दिया है। कांग्रेस मुझे हर बार गाली देती है और फिर वो चुनाव में ध्वस्त हो जाती है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अब तक 91 बार मुझे गाली दी है। उन्हें गाली देने दो, मैं कर्नाटक की जनता के लिए काम करता रहूंगा।

कांग्रेस पार्टी ने सिर्फ झूठे वादे किए

पीएम मोदी ने जनसभा में कहा कि कांग्रेस पार्टी के शासन की तुलना में भाजपा के शासन में कर्नाटक में विदेशी निवेश तीन गुना बढ़ गया है। डबल इंजन की सरकार राज्य में दोगुनी गति से विकास कर रही है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक एक बार फिर से बीजेपी सरकार के लिए तैयार है। कांग्रेस पार्टी ने सिर्फ यहां के लोगों से झूठे वादे किए हैं। उनकी सरकार रहने के दौरान राज्य के किसानों को कोई फायदा नहीं मिला था। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी भी गरीबों के संघर्ष और दर्द को नहीं समझ पाएगी।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्या कहा था?

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने कलबुर्गी पहुंचे थे। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री पर विवादित बयान दे दिया था। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि आप सब गलती मत कीजिए, पीएम मोदी जहरीले सांप की तरह हैं। अगर आप कहते हैं कि वह जहरीले नहीं हैं तो एक बार छूकर देखिए, सब पता चल जाएगा। अगर आप उन्हें छुएंगे तो मर जाएंगे।

यह भी पढ़ें-

Advertisement