बेंगलुरू। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अब बाबरी मस्जिद की भी एंट्री हो गई है। AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बाबरी मस्जिद का जिक्र कर कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र पर सवाल उठाया है। ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी भी अपना वादा पूरा नहीं करती है। उसने बाबरी मस्जिद ढहाए जाने के बाद कहा था कि उसे दोबारा बनाएंगे, लेकिन उसका क्या हुआ। हैदराबाद सांसद ने आगे कहा कि आप देखना चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी क्या करती है।
कर्नाटक चुनाव को लेकर पत्रकारों ने जब ओवैसी से पूछा कि कांग्रेस आरोप लगा रही है कि आपको यहां भेजा गया है, इस पर AIMIM सांसद ने कहा कि यह सब बकवास है। हमारी पार्टी पूरे कर्नाटक में सिर्फ 2 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। उर्दू में एक कहावत है- नाच न जाने आंगन टेढ़ा, यही उनका (कांग्रेस) मामला है।
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बेंगलुरू स्थित पार्टी कार्यालय से कांग्रेस का मेनिफेस्टो जारी किया। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कई लोकलुभावन वादे किए हैं, जिसमें फ्री बिजली और महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा शामिल है। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में बड़ा ऐलान भी किया है। पार्टी ने कहा है कि अगर राज्य में उसकी सरकार बनती है तो बजरंग दल और पीएफआई जैसे संगठन जो कानून और संविधान के उल्लंघन करते हैं, उनके ऊपर बैन लगाया जाएगा।
कर्नाटक चुनाव: घोषणा पत्र में कांग्रेस का बड़ा ऐलान- बजरंग दल, PFI जैसे संगठन करेंगे बैन
बांग्लादेश के मैमनसिंह और दिनाजपुर में उपद्रवियों ने दो दिनों के अंदर तीन मंदिरों को…
ग्वालियर के सिंधिया स्कूल में कक्षा 12 के छात्र मेधांश त्रिवेदी ने ऐसा अनोखा ड्रोन…
आमिर खान की पहली डायरेक्टोरियल फिल्म तारे ज़मीन पर ने सिनेमा जगत में ऐसी छाप…
रूस के शहर कज़ान में 9/11 जैसा भयानक हमला हुआ है। रूस के शहर कज़ान…
ठंड के मौसम में हमारे शरीर के अंग गर्म हो रहे हैं, जिसका मतलब है…
तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां तलाक के बाद गुजारा…