Advertisement
  • होम
  • कर्नाटक चुनाव 2023
  • Karnataka Election: आज जारी हो सकती है BJP उम्मीदवारों की लिस्ट, शिगगांव से चुनाव लड़ेगे CM बोम्मई

Karnataka Election: आज जारी हो सकती है BJP उम्मीदवारों की लिस्ट, शिगगांव से चुनाव लड़ेगे CM बोम्मई

बेंगलुरू। कर्नाटक विधानसभा चुनाव की घोषणा हुए कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक राज्य की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की एक भी लिस्ट जारी नहीं की है। इस बीच रविवार को दिल्ली स्थिति पार्टी मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। मीटिंग के बाद कर्नाटक के […]

Advertisement
Karnataka Election: आज जारी हो सकती है BJP उम्मीदवारों की लिस्ट, शिगगांव से चुनाव लड़ेगे CM बोम्मई
  • April 10, 2023 11:06 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरू। कर्नाटक विधानसभा चुनाव की घोषणा हुए कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक राज्य की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की एक भी लिस्ट जारी नहीं की है। इस बीच रविवार को दिल्ली स्थिति पार्टी मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। मीटिंग के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बताया कि पार्टी सोमवार या मंगलवार को अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर देगी।

मुख्यमंत्री बोम्मई शिगगांव से ठोकेंगे ताल

मुख्यमंत्री बोम्मई ने बताया कि वे शिगगांव विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में सभी उम्मीदवारों को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ दिशा-निर्देश भी दिए हैं। बता दें कि, सियासी गलियारों में चर्चा है कि पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र शिकारपुरा विधानसभा सीट से और सीटी रवि चिकमंगलूरु विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।

चुनाव समिति बैठक में शामिल हुए बड़े नेता

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने के लिए रविवार को दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। इस मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के साथ ही बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति के सभी सदस्य शामिल हुए। बताया जा रहा है कि ये बैठक आज भी जारी रह सकती है।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement