Advertisement

Karnataka Election: बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे कन्नड़ अभिनेता दर्शन, कोलार और बेंगलुरु ग्रामीण में मांगेंगे वोट

बेंगलुरू। कर्नाटक में सत्ता वापसी की कोशिशों में जुटी भारतीय जनता पार्टी चुनाव ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। केंद्रीय नेतृत्व के साथ ही कई राज्यों के बड़े नेता पिछले कई दिनों से कर्नाटक में डेरा डाले हुए हैं। भाजपा अपने स्टार प्रचारक नेताओं के साथ ही फिल्मी सितारों की लोकप्रियता […]

Advertisement
Karnataka Election: बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे कन्नड़ अभिनेता दर्शन, कोलार और बेंगलुरु ग्रामीण में मांगेंगे वोट
  • April 28, 2023 1:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरू। कर्नाटक में सत्ता वापसी की कोशिशों में जुटी भारतीय जनता पार्टी चुनाव ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। केंद्रीय नेतृत्व के साथ ही कई राज्यों के बड़े नेता पिछले कई दिनों से कर्नाटक में डेरा डाले हुए हैं। भाजपा अपने स्टार प्रचारक नेताओं के साथ ही फिल्मी सितारों की लोकप्रियता भी चुनाव में भुनाने की कोशिश कर रही है। कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार किच्चा सुदीप लगातार बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में रोड शो और रैलियां कर रहे हैं। इस बीच अब खबर सामने आई है कि दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के एक और स्टार दर्शन थुगुदीपा भी बीजेपी के लिए वोट मांगेगे। बताया जा रहा है कि दर्शन कोलार और बेंगलुरु ग्रामीण में भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार करेंगे।

किच्चा सुदीप कर रहे हैं धुआंधार प्रचार

बता दें कि कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप लगातार बीजेपी के पक्ष में धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने बुधवार को चित्रदुर्ग में मोलाकलमुरु विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया था। सुदीप ने इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार एस थिप्पेस्वामी के लिए प्रचार किया था। इससे पहले कन्नड़ अभिनेता ने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के साथ शिगगांव में रोड शो किया, जब सीएम अपना नामांकन दाखिल करने जा रहे थे। उस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी सीएम बोम्मई और सुदीप के साथ मौजूद थे।

10 मई को होगी वोटिंग, 13 को नतीजे

गौरतलब है कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा। राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे। इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे। 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी। वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटें आई थी। जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी। चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई। जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई।

यह भी पढ़ें-

Kharge on PM Modi: खरगे के बेटे ने भी PM मोदी को बताया जहरीला, कहा- वो आदमी…

प्रधानमंत्री पर दिए बयान से पलटे खरगे, कहा- पीएम मोदी नहीं बीजेपी की विचारधारा है जहरीली

Advertisement