बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी का ताबड़तोड़ प्रचार जारी है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि पिछले 4 सालों में येदियुरप्पा और बोम्मई सरकार ने राज्य में बहुत काम किया है। भाजपा चुनाव में कम से कम 127 सीटों पर जीत हासिल करेगी। डोड्डाबल्लापुरा में कल शाम रोड शो के दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर जगह झूठे वादे करती है और फिर चुनाव हार जाती है। कांग्रेस के लोग SDPI और PFI का समर्थन लेते हैं जो कर्नाटक की जनता को पसंद नहीं है।
बता दें कि इससे पहले अमित शाह ने 2 अप्रैल को मैसूर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आते ही पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से बैन हटा देगी। उन्होंने कहा था कि अगर आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी जीत दर्ज करती है और सिद्धारमैया सरकार में आते हैं तो वे पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से बैन हटा देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कर्नाटक को एटीएम बना लेगी। सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री रहते हुए भ्रष्टाचार के अलावा और कुछ नहीं किया।
दक्षिण कन्नड़ के मुदबिदरी में बुधवार को एक रैली को संबोधित पीएम मोदी ने कहा था कि 10 मई को मतदान होना है। मतदान का दिन बहुत दूर नहीं है, बीजेपी का संकल्प है कि कर्नाटक को नंबर 1 बनाना है। बीजेपी को कर्नाटक में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करना है और कर्नाटक को मैन्युफैक्चरिंग सुपर पावर बनाना है। वहीं, कांग्रेस पार्टी भी वोट मांग रही है और कह रही है कि हमारा एक नेता रिटायर होने वाला है, इसलिए आपका वोट चाहिए। कांग्रेस आपका एक वोट इसलिए चाहती है क्योंकि उसे बीजेपी सरकार के फैसलों को, जनहित के योजनाओं और यहां के गरीब लोगों के कल्याण के लिए जो काम किए हैं, उन सबको पलटना है।
शरद पवार ने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर जताया भरोसा, कहा- PM के धार्मिक नारे लगाने से हैरान हूं
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…