कर्नाटक चुनाव: टिकट विवाद के बाद दिल्ली बुलाए गए पूर्व CM जगदीश शेट्टार, आज नड्डा से होगी मुलाकात

बेंगलुरू। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने मंगलवार को बीजेपी ने 189 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी। राजधानी दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय से जैसे ही बीजेपी उम्मीदवारों की घोषणा हुई, कर्नाटक में कुछ दिग्गज नेताओं ने लिस्ट अपना नाम नहीं होने पर बगावत शुरू कर दी। 6 बार के विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार को बीजेपी आलाकमान ने चुनाव नहीं लड़ने के लिए कहा है। पार्टी ने शेट्टार से दूसरों के लिए रास्ता तैयार करने के लिए कहा है। वहीं, जगदीश शेट्टार ने पार्टी नेतृत्व के इस फैसले पर असहमति जताई है। जिसके बाद अब बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शेट्टार को दिल्ली बुला लिया है।

मैं किसी भी कीमत पर लड़ूंगा चुनाव- जगदीश शेट्टार

जगदीश शेट्टार ने कहा कि मुझे पार्टी हाईकमान के फोन आया कि मैं दूसरों को चुनाव लड़ने का अवसर दूं। मैंने उनको बताया कि मैं भाजपा के लिए पिछले 30 साले से काम कर रहा हूं। मेरा परिवार जनसंघ के दौर से राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ और बीजेपी से जुड़ा है। मैंने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में भी काम किया है। मैं 6 बार विधायक चुना गया हूं। मैंने हाईकमान से पूछा कि मेरे चुनाव न लड़ने का क्या कारण है? क्या सर्वे कहता है कि मैं चुनाव जीत नहीं पाऊंगा? मेरी हाईकमान से विनती है कि मुझे सातवीं बार चुनाव लड़ने का मौका दिया जाए। उन्होंने कहा कि मुझे पहले बता दिया गया होता तो यह सम्मानजनक होता। मैं पार्टी नेतृत्व के इस फैसले से आहत हूं। मैं किसी भी कीमत पर इस बार विधानसभा चुनाव लड़ूंगा।

बीजेपी की लिस्ट में किस समुदाय के कितने उम्मीदवार

बीजेपी द्वारा जारी की गई 189 उम्मीदवारों की लिस्ट में 52 नए चेहरों को टिकट दिया गया है। बीजेपी महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के 189 उम्मीदवारों की लिस्ट में ओबीसी समुदाय के 32, अनूसूचित जाति के 30, अनुसूचित जनजाति के 16 उम्मीदवार शामिल हैं। भाजपा के उम्मीदवारों की लिस्ट में 9 डॉक्टर, 5 वकील, 1 आईएएस (रिटायर्ड), 1 आईपीएस, 5 वकील, 31 पोस्ट ग्रेजुएट, 3 सेवानिवृत अधिकारी और 5 महिलाएं शामिल हैं। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि 34 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा अभी बाकी है। अगले दो दिनों में बाकी नाम जारी कर दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Tags

bjpdelhielections 2023Jagadish shettarJagadish Shettar NewsJP Naddakarnataka assembly elections 2023Karnataka BJP ListKarnataka ElectionKarnataka Election 2023Karnataka Election 2023 DateKarnataka Election 2023 NewsKarnataka Election 2023 Schedulekarnataka elections 2023karnataka former cmkarnataka polls 2023कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्रीकर्नाटक चुनावकर्नाटक चुनाव 2023कर्नाटक चुनाव 2023 तारीखकर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023चुनाव 2023जेपी नड्डाबीजेपीभाजपा
विज्ञापन