कर्नाटक चुनाव: बीजेपी ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, योगी और हिमंत बिस्वा सरमा मांगेगे वोट

बेंगलुरू। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का नाम भी शामिल हैं। बता दें कि सीएम योगी ने 2018 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में ताबड़तोड़ रैलियां की थी।

Bharatiya Janata Party releases list of star campaigners for Karnataka Assembly elections

PM Modi, JP Nadda, Rajnath Singh and Amit Shah are among those who will be campaigning in the state pic.twitter.com/8DW3qereia

— ANI (@ANI) April 19, 2023

बीजेपी खेमे में मचा हुआ है हड़कंप

बता दें कि कर्नाटक की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी में इस वक्त हड़कंप मचा हुआ है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने सोमवार कांग्रेस का हाथ थाम लिया। शेट्टार टिकट नहीं मिलने की वजह से बीजेपी आलाकमान से नाराज बताए जा रहे थे, जिसके बाद आज उन्होंने कांग्रेस जॉइन कर ली। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी भी बीजेपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

130 सीटें जीतेगी कांग्रेस- शिवकुमार

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने रविवार को दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी 130 सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी में असंतुष्ट नेताओं की बाढ़ आ गई है। टिकट नहीं मिलने से नाराज बीजेपी के नेता पार्टी छोड़ रहे हैं। भाजपा में इस वक्त भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम वीरप्पा मोइली ने कहा कि कर्नाटक में हार के साथ ही बीजेपी दक्षिण से सफाया हो जाएगी।

10 मई को होगा चुनाव, 13 को नतीजे

गौरतलब है कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा। राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे। इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे। 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी। वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी। जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी। चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई। जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई।

यह भी पढ़ें-

कर्नाटक चुनाव: येदियुरप्पा के करीबी सहयोगी ने JDS जॉइन की, बीजेपी से नहीं मिला था टिकट

Karnataka Elections: राहुल गांधी बोले- PM मोदी ने अडानी को हजारों करोड़ दिए, हम कर्नाटक के लोगों की मदद करेंगे

Tags

2023 assembly election40 star campaignersassembly election 2023bjpkarnatakakarnataka assembly electionkarnataka assembly election 2023karnataka assembly electionskarnataka assembly elections 2023Karnataka BJPKarnataka ElectionKarnataka Election 2023Karnataka election datekarnataka election newskarnataka election surveykarnataka electionskarnataka elections 2023Karnataka newskarnataka politicskarnataka polls 2023karnataka vidhan sabha election 2023Yogi and Himanta Biswa Sarma
विज्ञापन