Advertisement

Karnataka Election : बीजेपी ने 8 महिलाओं को मैदान में उतारा, 52 नए उम्मीदवार

बेंगलुरू : भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को 189 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. भाजपा ने जातीय समीकरण साधते हुए उम्मीदवारों को टिकट दिया है. बीजेपी ने 8 महिलाओं को टिकट दिया है. वहीं ओबीसी के 32 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. एससी के 30 और एसटी के 16 कैंडिडेट को […]

Advertisement
Karnataka Election : बीजेपी ने 8 महिलाओं को मैदान में उतारा, 52 नए उम्मीदवार
  • April 12, 2023 5:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरू : भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को 189 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. भाजपा ने जातीय समीकरण साधते हुए उम्मीदवारों को टिकट दिया है. बीजेपी ने 8 महिलाओं को टिकट दिया है. वहीं ओबीसी के 32 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. एससी के 30 और एसटी के 16 कैंडिडेट को मैदान में उतारा है. सीएम बसवराज बोम्मई शिवगांव से चुनाव लड़ेंगे. वहीं पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र शिकारीपुर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे.

डिप्टी सीएम लक्ष्मण सवादी ने दिया इस्तीफा

बीजेपी ने जब से टिकट का ऐलान किया है उसके बाद से पार्टी में घमासान मचा हुआ है. बीजेपी के कई नेता पार्टी छोड़ने की धमकी दे रहे है तो कुछ नेताओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली बुलाया है. कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सवादी को टिकट नहीं दिया गया है. टिकट न मिलने के कारण लक्ष्मण सवादी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि मैं अभी किसी पार्टी में नहीं जा रहा हूं.

बीजेपी में बगावत

कर्नाटक चुनाव को लेकर बीजेपी ने मंगलवार को उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी. 189 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के बाद पार्टी में बगावत शुरू हो गई. कई दिग्गज नेताओं ने टिकट नहीं मिलने के बाद बागी रूख दिखाना शुरू कर दिया है. राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सविदा ने तो लिस्ट में अपना नाम नहीं होने पर बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने भी कहा है कि वे किसी भी कीमत पर चुनाव लड़ेंगे. इस बीच मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि जो भी लोग नाराज हैं, उनसे चर्चा की जाएगी.

लगभग सभी क्षेत्रों में सहमति है

मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा कि घोषित किए गए उम्मीदवारों के नाम को लेकर राज्य के सभी क्षेत्रों में सहमति है. कुछ लोग जो सूची से बाहर होने की वजह से नाराज हैं, उनसे पार्टी बात करेगी. सीएम ने कहा कि मैं खुद टिकट नहीं मिलने से नाखुश नेताओं के संपर्क में हूं. लक्ष्मण सावदी से भी मैंने बात की है और उनसे जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेने के लिए कहा है.

पंजाब: अमृतपाल मामले में होशियारपुर पुलिस ने एक NRI को किया गिरफ्तार

Advertisement