Advertisement

KARNATAKA ELECTION : टाइगर प्रोजेक्ट के 50 साल पूरे होने पर कर्नाटक जाएंगे प्रधानमंत्री

बेंगलुरू : कर्नाटक विधानसभा का चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है सरगर्मियां बढ़ रही है सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक रही है.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 9 अप्रैल को पीएम मोदी कर्नाटक दौरे पर रहेंगे. TIGER PROJECT के 50 साल पूरे हो रहे है. एक कार्यक्रम का पीएम मोदी उद्घाटन कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट […]

Advertisement
KARNATAKA ELECTION : टाइगर प्रोजेक्ट के 50 साल पूरे होने पर कर्नाटक जाएंगे प्रधानमंत्री
  • April 6, 2023 4:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरू : कर्नाटक विधानसभा का चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है सरगर्मियां बढ़ रही है सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक रही है.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 9 अप्रैल को पीएम मोदी कर्नाटक दौरे पर रहेंगे. TIGER PROJECT के 50 साल पूरे हो रहे है. एक कार्यक्रम का पीएम मोदी उद्घाटन कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चामराजनगर जिले के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में सफारी टूर का भी लुत्फ उठा सकते हैं. टाइगर प्रोजेक्ट का 50 साल पूरा होने के अवसर पर कई जगह कार्यक्रम हो रहा है. मैसूर और चामराजनगर जिलों में होने वाले कार्यक्रम का पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे.

पीएम मोदी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ बैठक भी कर सकते हैं. विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे. विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता जोर-शोर से तैयारी कर रही है. बीजेपी ने अभी तक उम्मीदवारों की लिस्ट नहीं जारी की है वहीं कांग्रेस ने 124 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है.

यात्रा के समापान कार्यक्रम में पहुंचे थे पीएम

पीएम मोदी 25 मार्च को कर्नाटक का दौरा किया था. बीजेपी ने पूरे प्रदेश में विजय संकल्प यात्रा शुरू की थी उसी के समापन कार्यक्रम में पीएम मोदी शामिल हुए थे. पीएम मोदी दावणगेरे में एक रोड शो किया था उसके बाद एक रैली को संबोधित किया था. इस साल यानी 2023 में जनवरी से लेकर मार्च के बीच पीएम कर्नाटक का 7 बार दौरा कर चुके है. मौजूदा समय में कर्नाटक में बीजेपी की सरकार है और सीएम बसवराज बोम्मई हैं.

बीजेपी के प्रभारी है धर्मेंद्र प्रधान

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी के प्रभारी ने बताया कि उम्मीदवारों की सूची जारी करने में कोई देरी नहीं हो रही है. बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 10 या 11 अप्रैल को होगी उसके बाद ही उम्मीदवारों की सूची जारी हो सकती है. बीजेपी कांग्रेस और जेडीएस के उम्मीदवारों की भी सूची देख रही है इसी के बाद अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि हम सर्वे करा है जैसे ही सर्वे पूरा हो जाएगा हम उम्मीदवारों की सूची जारी कर देंगे.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी हर जिले में सर्वे करा रही है सर्वे के आधार पर ही टिकट देगी. बीजेपी के सर्वे के आधार ये है कि हर स्थानीय नेताओं से कहा गया है कि जिले के सर्वेश्रेष्ठ तीन उम्मीदवारों को वोट देने के लिए कहा गया है. प्रत्येक क्षेत्र से तीन नामों का चयन होगा उसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में तय होगा कि किसको टिकट दिया जाए. ऐसी ही बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश में भी किया था लेकिन वहां पर बीजेपी चुनाव हार गई थी.

घर खाली करने पर आया राहुल गांधी का जवाब, जानिए क्या कहा ?

Advertisement