कर्नाटक: चुनाव की घोषणा के बाद EC ने दिखाई सख्ती, 11 दिन में जब्त हुई 108 करोड़ की अवैध सामग्री

बेंगलुरू। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद से चुनाव आयोग सख्त है। EC ने अब चुनाव की घोषणा के बाद से अब तक राज्य में करीब 108 करोड़ रुपये की अवैध सामग्री को जब्त किया है। जब्ती में नकदी के साथ शराब, ड्रग्स, सोना और कई अन्य अवैध चीजें शामिल हैं।

108 करोड़ रुपये की अवैध सामग्री जब्त

चुनाव आयोग ने सोमवार को बताया कि राज्य में 27 मार्च से लेकर 9 अप्रैल तक 108 करोड़ रुपये की अवैध वस्तुएं जब्त की गई हैं। इनमें 37.24 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी, 34.36 किलोग्राम सोना (कीमत 14.96 करोड़ रुपये), 26.68 करोड़ रुपये की 5.23 लाख लीटर शराब, 11.54 करोड़ रुपये की 397 किलोग्राम ड्रग्स और 15.80 करोड़ रुपये की कीमत की अन्य वस्तुएं शामिल हैं।

पिछली बार से 440 फीसदी ज्यादा जब्ती

बता दें कि, कर्नाटक में पिछली बार की तुलना में इस बार पकड़ी गई अवैध साग्रियों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। पिछली बार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद चुनाव आयोग की ओर से कुल 20.12 करोड़ रुपये की नकदी और अन्य वस्तुएं जब्त की गई थी। वहीं, इस बार जब्ती में 440 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है।

अब तक 3837 लोग हिरासत में लिए गए

चुनाव आयोग के निगरानी दल और राज्य पुलिस की ओर से अवैध जब्ती के संबंध में अब तक 965 केस दर्ज किए गए हैं। वहीं, दंड प्रक्रिया संहिता निवारक की धाराओं के तहत 2611 केस दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही राज्य में अब तक 3837 लोगों को हिरासत में लिया गया है। साथ ही चुनाव के ऐलान के बाद से अब तक 6306 गैर जमानती वारंट जारी किए जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Tags

bjpElection Commissionkarnataka assembly election 2023Karnataka Election 2023Karnataka Election Code of ConductKarnataka Election Illegal LiquorKarnataka Election latest Newskarnataka Illegal Cash RecoveredKarnataka Illegal Materialकर्नाटक अवैद नकदी बरामद
विज्ञापन