Advertisement

Karnataka: मल्लिकार्जुन खड़गे को EC का नोटिस, संप्रभुता वाले बयान पर मांगा जवाब

बेंगलुरु। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिक्कार्जुन खड़गे के खिलाफ चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है. दरअसल चुनाव आयोग ने उनसे संप्रभुता वाले मामले को लेकर जवाब मांगा है. सोनिया गांधी के भाषण को किया था पोस्ट बता दें कि चुनावी राज्य कर्नाटक में कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी संप्रभुता को लेकर जारी […]

Advertisement
Karnataka: मल्लिकार्जुन खड़गे को EC का नोटिस, संप्रभुता वाले बयान पर मांगा जवाब
  • May 8, 2023 9:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरु। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिक्कार्जुन खड़गे के खिलाफ चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है. दरअसल चुनाव आयोग ने उनसे संप्रभुता वाले मामले को लेकर जवाब मांगा है.

सोनिया गांधी के भाषण को किया था पोस्ट

बता दें कि चुनावी राज्य कर्नाटक में कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी संप्रभुता को लेकर जारी एक बयान दिया था. अब इसी मामले में चुनाव आयोग ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन को नोटिस भेजा है. दरअसल इन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट से सोनिया गांधी की संप्रभुता वाले बयान को पोस्ट किया था.

चुनाव आयोग ने बताया शपथ का उल्लंघन

गौरतलब है कि संप्रभुता वाले बयान को लेकर चुनाव आयोग ने मल्लिकार्जुन खड़गे से जवाब मांगा है या फिर रेक्टिफाई करने को कहा है, चुनाव आयोग ने इसको राजनीतिक दलों द्वारा लिए गए शपथ का उल्लघंन बताया है. भारतीय जनता पार्टी की शिकायत के बाद ईसी ने जवाब मांगा है.

भारत जोड़ो यात्रा के बाद पहला चुनाव

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद ये पहला मौका है, जिसमें किसी दक्षिण भारतीय राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाला है. यहां पर सत्ता पाने की मुख्य लड़ाई सत्ताधारी पार्टी भाजपा और मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के बीच है. वहीं क्षेत्रिय पार्टी जनता दल सेक्यूलर भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है.

बीजेपी ने की थी शिकायत

बता दें कि चुनाव आयोग को शिकायत करते समय बीजेपी ने कहा था कि, ‘भारत में कर्नाटक एक बहुत ही महत्वपूर्ण सदस्य राज्य है, ऐसे में इसकी संप्रभुता की रक्षा के लिए आह्वान अलगाव के आह्वान के बराबर है. जिसका परिणाम घातक और खतरनाक हो सकता है.’

कांग्रेस पार्टी ने किया था ट्वीट

वहीं कांग्रेस की पूर्व पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के भाषण का जिक्र करते हुए ट्वीट में कहा कि, इन्होंने 6.5 करोड़ लोगों को एक कड़ा संदेश दिया है, ये लिखते हुए उन्होंने उनकी तस्वीर भी साझा की है, पार्टी ने ट्वीट में लिखा कि, ‘ कांग्रेस पार्टी किसी को भी कर्नाटक की प्रतिष्ठा, संप्रभुता और अखंडता के साथ खिलवाड़ नहीं करने देगी. ‘

यह भी पढ़े : 

KKR vs PBKS: पंजाब बनाम केकेआर मुकाबला आज, जानिए दोनों टीमों के पॉइंट टेबल के हाल

Advertisement