बेंगलुरू। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार आज बाल-बाल बच गए। शिवकुमार चुनावी रैली के लिए मुलाबागिलु जा रहे थे, इसी दौरान उनके हेलीकॉप्टर से एक चील टकरा गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना में कांग्रेस नेता के कैमरामैन को मामूली चोटें आई हैं। जबकि, शिवकुमार पूरी तरह सुरक्षित हैं।
बता दें कि इससे पहले आज सुबह कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया। राज्य की राजधानी बेंगलुरू में स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह घोषणा पत्र जारी किया। अपने घोषणा पत्र में कांग्रेस ने कर्नाटक की जनता से कई बड़े वादे किए हैं, जिसमें 200 यूनिट फ्री बिजली देना, महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा और बेरोजगार युवाओं के भत्ते जैसी बातें शामिल हैं।
– कांग्रेस गृह ज्योति योजना के जरिए हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली।
– महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा की योजना।
– गृह लक्ष्मी योजना के अंतर्गत परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को 2,000 रु दिए जाएंगे।
– साल 2006 के बाद नियुक्त सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) के तहत पेंशन दी जाएगी।
– राष्ट्रीय शिक्षा नीति को अस्वीकार करते हुए राज्य के लिए अलग शिक्षा नीति बनाई जायेगी।
– कानून और संविधान को न मानने वाले बजरंग दल और PFI जैसे संगठनों बैन करने के लिए कदम उठाया जाएगा।
– बेरोजगार ग्रेजुएट को 3000 रुपये प्रति माह दिया जाएगा, इसके साथ ही बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1500 रुपये प्रति माह दिया जाएगा।
– नारियल किसानों के लिए MSP सुनिश्चित की जाएगी।
– राज्य में दूध पर सब्सिडी को 5 रुपए से बढ़कर 7 रुपए किया जाएगा।
कर्नाटक में पिछले 3 साल से बीजेपी ने सिर्फ भ्रष्टाचार किया है- तुमकुरु में गरजे राहुल गांधी
Karnataka Election: अजान की आवाज सुनकर राहुल गांधी ने रोका भाषण, वीडियो हुआ वायरल
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…