कर्नाटक: आज नामांकन दाखिल करेंगे BY विजयेंद्र, पिता येदियुरप्पा की सीट शिकारपुर से लड़ रहे हैं चुनाव

बेंगलुरू। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र आज शिकारपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करेंगे। पर्चा भरने से पहले विजयेंद्र अपने गांव के मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने पिता येदियुरप्पा के साथ भव्य रोड शो किया। बता दें कि शिकारपुरा विधानसभा क्षेत्र येदियुरप्पा परिवार का गढ़ है। बीएस येदियुरप्पा यहां से सात बार विधायक रह चुके हैं।

मेरे लिए मुख्यमंत्री बनना ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं

बीवाई विजयेंद्र ने नामांकन भरने से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि लिंगायत समुदाय को किसने धोखा दिया है, ये बात सभी लोग जानते हैं। उन्होंने कहा कि आज पूरा लिंगायत समुदाय और अन्य समुदाय भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं। मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर विजयेंद्र ने कहा कि मेरे लिए सीएम बनना महत्वपूर्ण नहीं है। मेरे लिए महत्वपूर्ण है कि पार्टी आलाकमान ने मुझ पर अपना विश्वास जताया है, इसलिए मुझे पार्टी के लिए काम करना है।

50 हजार वोटों से जीतेंगे विजयेंद्र- येदियुरप्पा

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने बेटे विजयेंद्र को लेकर कहा कि मुझे इस बात पर कोई संदेह नहीं है कि हम आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत प्राप्त करने वाले हैं। भारतीय जनता पार्टी फिर से कर्नाटक में सरकार बनाएगी और इसे कोई नहीं रोक सकता। येदियुरप्पा ने आगे कहा कि विजयेंद्र शिकारीपुर से 50,000 से ज्यादा वोटों से जीतेंगे।

10 मई को होगा चुनाव, 13 को आएंगे नतीजे

गौरतलब है कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा। राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे। इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे। 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी। वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी। जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी। चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई। जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई।

यह भी पढ़ें-

कर्नाटक चुनाव: येदियुरप्पा के करीबी सहयोगी ने JDS जॉइन की, बीजेपी से नहीं मिला था टिकट

Karnataka Elections: राहुल गांधी बोले- PM मोदी ने अडानी को हजारों करोड़ दिए, हम कर्नाटक के लोगों की मदद करेंगे

Tags

2023 assembly electionassembly election 2023BY VijayendraBY Vijayendra will file nomination todaykarnatakakarnataka assembly electionkarnataka assembly election 2023karnataka assembly electionskarnataka assembly elections 2023Karnataka BJPKarnataka ElectionKarnataka Election 2023Karnataka election datekarnataka election newskarnataka election surveykarnataka electionskarnataka elections 2023Karnataka newskarnataka politicskarnataka polls 2023karnataka vidhan sabha election 2023ShikarpurYeddyurappa
विज्ञापन