Advertisement

कर्नाटक: जेडीएस में शामिल हुए अयानुर मंजूनाथ, शिवमोग्गा से लड़ेंगे चुनाव, कल BJP से दिया था इस्तीफा

बेंगलुरू। कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी में बगावात का सिलसिला जारी है। बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधान परिषद सदस्य अयानुर मंजूनाथ ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया। भाजपा छोड़ने के कुछ देर बाद ही अयानुर ने जनता दल (सेक्युलर) का दामन थाम लिया। पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस […]

Advertisement
कर्नाटक: जेडीएस में शामिल हुए अयानुर मंजूनाथ, शिवमोग्गा से लड़ेंगे चुनाव, कल BJP से दिया था इस्तीफा
  • April 20, 2023 11:47 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरू। कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी में बगावात का सिलसिला जारी है। बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधान परिषद सदस्य अयानुर मंजूनाथ ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया। भाजपा छोड़ने के कुछ देर बाद ही अयानुर ने जनता दल (सेक्युलर) का दामन थाम लिया। पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने मंजूनाथ को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इसके साथ ही कुमारस्वामी ने ऐलान किया कि अयानुर मंजूनाथ ने जेडीएस के टिकट पर शिवमोग्गा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।

भारतीय जनता पार्टी थी प्राथमिकता

जेडीएस में शामिल अयानुर मंजूनाथ ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर ही चुनाव लड़ने के ही थी, लेकिन टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने जेडीएस में शामिल होने का फैसला किया। बता दें कि अयानुर जिस शिवमोग्गा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं, वहां से वर्तमान में पूर्व मंत्री के.एस. ईश्वरप्पा विधायक हैं। ईश्वरप्पा ने चुनाव से पहले राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था।

बीजेपी खेमे में मचा हुआ है हड़कंप

बता दें कि कर्नाटक की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी में इस वक्त हड़कंप मचा हुआ है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने 17 अप्रैल को कांग्रेस पार्टी का हाथ थाम लिया। शेट्टार भी टिकट नहीं मिलने की वजह से बीजेपी आलाकमान से नाराज बताए जा रहे थे, जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस जॉइन कर ली। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी भी बीजेपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

10 मई को होगा चुनाव, 13 को नतीजे

गौरतलब है कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा। राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे। इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे। 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी। वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी। जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी। चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई। जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई।

यह भी पढ़ें-

कर्नाटक चुनाव: येदियुरप्पा के करीबी सहयोगी ने JDS जॉइन की, बीजेपी से नहीं मिला था टिकट

Karnataka Elections: राहुल गांधी बोले- PM मोदी ने अडानी को हजारों करोड़ दिए, हम कर्नाटक के लोगों की मदद करेंगे

Advertisement