बेंगलुरू। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने आज वरुणा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल कर दिया। पर्चा भरने से पहले वे मैसूर के श्री चामुंडेशव्री मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। इससे पहले सिद्धारमैया ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया था कि इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी अपने दम पर सरकार बनाएगी।
इससे पहले कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने आज वरुणा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया। सिद्धारमैया ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव के बाद के वह चुनावी राजनीति छोड़ देंगे। बता दें कि पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने इससे पहले 2013 और 2018 के विधानसभा चुनाव में वरुणा से जीत दर्ज की थी।
कुरबा समुदाय से आने वाले सिद्धारमैया की गिनती कर्नाटक के बड़े जनाधार वाले नेताओं में होती है। वह साल 2013 से 2018 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे हैं। कांग्रेस से पहले सिद्धारमैया जनता दल में थे। एचडी देवेगौड़ा की पार्टी जनता दल (सेक्युलर) से वह दो बार कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री भी रह चुके हैं।
सिद्धारमैया ने साल 2006 में एचडी देवेगौड़ा से मतभेद बढ़ने के बाद जनता दल (सेक्युलर) छोड़ दी थी। इसके बाद वह कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। कांग्रेस आलाकमान ने उनकी लोकप्रियता और संगठनात्मक कौशल को देखते हुए उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाया और फिर 2013 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को पूर्व बहुमत मिलने के बाद उन्हें सरकार का चेहरा बनाया।
कर्नाटक चुनाव: येदियुरप्पा के करीबी सहयोगी ने JDS जॉइन की, बीजेपी से नहीं मिला था टिकट
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…