बेंगलुरू : कर्नाटक चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे मुकाबाला दिलचस्प होता जा रहा है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम के खिलाफ बीजेपी ने कद्दावर नेता को मैदान में उतारा है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के खिलाफ बीजेपी के कद्दावर नेता सोमन्ना कनकपुर से ताल ठोकेंगे. पूर्व सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ बीजेपी ने मंत्री अशोक को वरूणा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है.
पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि मैं अशोक जी का स्वागत करता हूं, उन्होंने अशोक जी को शुभकामना देते हुए कहा कि राजनीति में स्वस्थ लड़ाई होनी चाहिए. सिद्धारमैया ने कहा कि मैं बहुत बड़े-बड़े लोगों के खिलाफ चुनाव लड़ा हूं और मेरा जीवन एक संघर्षो से भरा है. सिद्धारमैया दो सीट से चुनाव लड़ना चाहते है लेकिन अभी केवल वरूणा सीट से कांग्रेस ने उनको उम्मीदवार बनाया है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार कनकपुरा विधानसभा से चुनाव लड़ रहे है उनके खिलाफ बीजेपी के कद्दावर नेता वीरन्ना सोमन्ना लड़ रहे है. मौजूदा बसवराज बोम्मई सरकार में मंत्री भी है. 2018 के विधानसभा चुनाव में सोमन्ना गोविंदराज नगर से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. राजनीतिक विश्लेषक बता रहे है कि सोमन्ना के चुनाव लड़ने से कनकपुरा विधानसभा की सीट पर लड़ाई दिलचस्प हो गई है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस 140 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उन्होंने आगे कहा कि कर्नाटक में डबल इंजन सरकार की जरूरत नहीं है बल्कि कर्नाटक की जनता प्रदेश में कांग्रेस की सरकार चाहती है.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…