Advertisement

Karnataka Election : निर्दलीय प्रत्याशी चंदा इकट्ठा करके एक-एक रूपये का सिक्का लेकर नामांकन दाखिल करने पहुंचा

बेंगलुरू : जैसे- जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे-वैसे कर्नाटक चुनाव की गर्मी भी बढ़ रही है. विधानसभा चुनाव में अब केवल 20 दिन का समय बचा हुआ है. सभी पार्टियों के उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर रहे है. नामांकन दाखिल करने के लिए अंतिम तिथी 20 अप्रैल है. निर्दलिय प्रत्याशी नामांकन भरने के लिए जनता […]

Advertisement
Karnataka Election : निर्दलीय प्रत्याशी चंदा इकट्ठा करके एक-एक रूपये का सिक्का लेकर नामांकन दाखिल करने पहुंचा
  • April 19, 2023 4:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरू : जैसे- जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे-वैसे कर्नाटक चुनाव की गर्मी भी बढ़ रही है. विधानसभा चुनाव में अब केवल 20 दिन का समय बचा हुआ है. सभी पार्टियों के उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर रहे है. नामांकन दाखिल करने के लिए अंतिम तिथी 20 अप्रैल है. निर्दलिय प्रत्याशी नामांकन भरने के लिए जनता से पैसा इकट्ठा करके कार्यालय पहुंचा था. उसने बताया कि हम जनता से एक-एक रुपया इकट्ठा करके नामांकन भरने के लिए आए हूं. वे एक-एक रूपया का दस हजार रुपये का सिक्का लेकर नामांकन करने पहुंचा था.

 

तख्ती लगाकर कार्यालय पहुंचे

निर्दलीय प्रत्याशी यंकप्पा कर्नाटक के यादगिरी से नामांकन भरा है. अधिकारियों को सिक्के गिनने में लगभग 2 घंटे का समय लगा. सिक्का गिनते समय अधिकारी परेशान हो गए. यंकप्पा ने बताया कि अपने निर्वाचन क्षेत्र से चंदा इकट्ठा करके नामांकन दाखिल करने पहुंचा था. वह अपने गले में तख्ती लगाकर तहसीलदार कार्यालय पहुचे थे और तख्ती पर संविधान की प्रस्तावना लिखी थी. उसमें लिखा था कि आप लोग हमें वोट दे मैं आप लोग को गरीबी से मुक्ति दिलाऊंगा. यंकप्पा ने कहा कि मैं पूरे निर्वाचन क्षेत्र में पैदल घूमा हूं और जनता से पैसा इकट्ठा किया. उसने बताया कि मेरे पास 60 हजार रुपये की संपत्ति है.

सिद्धारमैया ने दाखिल किया नामांकन

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने आज वरुणा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल कर दिया। पर्चा भरने से पहले वे मैसूर के श्री चामुंडेशव्री मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। इससे पहले सिद्धारमैया ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया था कि इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी अपने दम पर सरकार बनाएगी।

इस चुनाव के बाद छोड़ देंगे राजनीति

इससे पहले कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने आज वरुणा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया। सिद्धारमैया ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव के बाद के वह चुनावी राजनीति छोड़ देंगे। बता दें कि पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने इससे पहले 2013 और 2018 के विधानसभा चुनाव में वरुणा से जीत दर्ज की थी।

Advertisement