Karnataka Election : कर्नाटक में दोनों पार्टियों ने टिकट बांटने में जमकर किया परिवारवाद

बेंगलुरू : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में दो पार्टियों में मुकाबला है. बीजेपी और कांग्रेस के साथ जेडीएस भी अपना हाथ आजमा रही है. बीजेपी और कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. कांग्रेस ने 124 और बीजेपी ने 189 उम्मीदवारों की सूचि जारी कर दी है. वहीं जेडीएस ने भी अपने उम्मीदवारों की सूचि जारी कर दी है. तीनों ही पार्टियों ने बड़े नेताओं को बेटे को टिकट दिया है.

चुनावी मैदान में पूर्व सीएम के बेटे

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 4, जेडीएस ने 3 और बीजेपी ने सीएम समेत 3 टिकट पूर्व सीएम के बेटे को दिए है. इस विधानसभा चुनाव में पूर्व सीएम के बेटे अपने किस्मत अजमाएंगे.

पूर्व सीएम के बेटे आर गुंडू राव के बेटे दिनेश गुंडु राव बेंगलुरू के गांधी नगर सीट से चुनाव लड़ रहे है. वहीं पूर्व सीएम धरम सिंह के बेटे अजय सिंह गुलबर्गा सीट से चुनाव मैदान में है. वहीं धरम सिंह के दूसरे बेटे बीदर की बसवकल्याण सीट ताल ठोक रहे है. पूर्व सीएम एस बंगारप्पा के बेटे शिमोगा की सोरबा सीट से चुनाव लड़ रहे है.

शिवगांव सीट से सीएम लड़ेंगे चुनाव

कर्नाटक के पूर्व सीएम एसआर बोम्मई के बेटे और मौजूदा सीएम बसवराज बोम्मई शिवगांव निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी के कद्दवार नेता और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र शिकारीपुर से चुनावी मैदान में है. कर्नाटक के पूर्व सीएम और कद्दावर नेता एस बंगारप्पा के बेटे श्री कुमार बंगारप्पा शिमोगा की सोरबा सीट से चुनावी मैदान में है.

बीजेपी में बगावत

कर्नाटक चुनाव को लेकर बीजेपी ने मंगलवार को उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी. 189 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के बाद पार्टी में बगावत शुरू हो गई. कई दिग्गज नेताओं ने टिकट नहीं मिलने के बाद बागी रूख दिखाना शुरू कर दिया है. राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सविदा ने तो लिस्ट में अपना नाम नहीं होने पर बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने भी कहा है कि वे किसी भी कीमत पर चुनाव लड़ेंगे. इस बीच मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि जो भी लोग नाराज हैं, उनसे चर्चा की जाएगी.

 

Tags

bjpcongresselections 2023Former CMjdskarnataka assembly elections 2023Karnataka Election 2023Karnataka Election 2023 DateKarnataka Election 2023 NewsKarnataka Election 2023 Schedulekarnataka elections 2023karnataka polls 2023कर्नाटक चुनाव 2023कर्नाटक चुनाव 2023 कार्यक्रमकर्नाटक चुनाव 2023 तारीखकर्नाटक चुनाव 2023 समाचारकर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023कांग्रेसचुनाव 2023जेडीएसपूर्व मुख्यमंत्रीबीजेपी
विज्ञापन