बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे कुछ ही देर में साफ़ हो जाएंगे. इस दौरान सबकी नज़र शुरुवात रुझानों पर टिकी हुई है. शुरूआती रुझानों में बारी-बारी से कभी कांग्रेस, कभी भाजपा तो कभी जेडीएस आगे भागती नज़र आ रही है. एग्जिट पोल की बात करें तो पोल ऑफ द पोल्स में पहले ही साफ़ […]
बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे कुछ ही देर में साफ़ हो जाएंगे. इस दौरान सबकी नज़र शुरुवात रुझानों पर टिकी हुई है. शुरूआती रुझानों में बारी-बारी से कभी कांग्रेस, कभी भाजपा तो कभी जेडीएस आगे भागती नज़र आ रही है. एग्जिट पोल की बात करें तो पोल ऑफ द पोल्स में पहले ही साफ़ हो गया था कि कांग्रेस कर्नाटक में बहुमत हासिल कर सकती है.
हालांकि भाजपा ने इसे नकारते हुए नतीजों पर विश्वास करना पसंद किया है जहां बीजेपी राज्य में सत्ता में वापसी के दावे पर टिकी है. इसी कड़ी में एग्जिट पोल्स और वोटिंग पैटर्न से कुछ भी कह पाना मुश्किल नज़र आ रहा है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि एग्जिट पोल्स में 10 में से 5 में हंग असेंबली की भविष्यवाणी की गई है।
इन पांचों विधानसभाओं में से चार में कांग्रेस को तो एक में भाजपा को बड़ी पार्टी करार दिया गया है. इसलिए वोटिंग पैटर्न के बाद भी कांग्रेस, भाजपा, जेडीएस अपनी पार्टी के जीतने का दावा कर रही है. राज्य में अब तक 14 विधानसभा चुनाव हो चुके हैं जिसमें आठ चुनावों में वोटिंग का प्रतिशत बढ़ा था. इस साल भी वोटिंग प्रतिशत में इज़ाफा दिखाई दिया है. दूसरी ओर नतीजे आने से पहले रुझान शुरू हो गए हैं जिसमें कभी कांग्रेस तो कभी भाजपा तो कभी जेडीएस बढ़त बनाती दिखाई दे रही है. हालांकि यहां भी JDS की स्थिति किंगमेकर की तरह ही दिखाई दे रही है.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझानों में कांग्रेस पार्टी बीजेपी से आगे निकल गई है। अब तक 141 सीटों का रूझान सामने आया है, जिसमें कांग्रेस 70 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं बीजेपी 54 सीट और जेडीएस 17 सीट पर आगे चल रही है।
ये भी पढ़ें