Inkhabar logo
Google News
Karnataka Election : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के सीट पर उनके भाई ने ठोका दावा, जानें वजह…

Karnataka Election : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के सीट पर उनके भाई ने ठोका दावा, जानें वजह…

बेंगलुरू : विधानसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथी 20 अप्रैल थी. नामांकन का समय खत्म होने के कुछ समय पहले एक चौकाने वाली घटना सामने आई. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के भाई कनकपुरा सीट से पर्चा भर दिया. डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश कांग्रेस से बेंगलुरू ग्रामीण सीट से सांसद है. डीके शिवकुमार 17 अप्रैल को नामांकन दाखिल किया था.

कनकपुरा में डीके शिवकुमार का दबदबा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश राज्य विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिए कनकपुरा से नामांकन दाखिल किया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के अनुसार अगर किसी परिस्थिति में डीके शिवकुमार का नामांकन रद्द हो जाता है तो डीके सुरेश बैकअप योजना के तहत नामांकन दाखिल किया है.कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कनकपुरा से जीत की हैट्रिक लगा चुके है. बीजेपी ने उनके सामने राज्य सरकार में मंत्री अशोक को मैदान में उतारा है.

 पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया वरुणा से लड़ेंगे चुनाव

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया वरुणा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. मीडिया से बात करते हुए सिद्धारमैया ने दावा किया है अपने दम पर कांग्रेस सत्ता में वापसी करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस 130 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी.

इस चुनाव के बाद छोड़ देंगे राजनीति

इससे पहले कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने वरुणा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया था. सिद्धारमैया ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव के बाद के वह चुनावी राजनीति छोड़ देंगे. बता दें कि पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने इससे पहले 2013 और 2018 के विधानसभा चुनाव में वरुणा से जीत दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

 

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Tags

congressDK ShivakumarDK Sureshelections 2023karnataka assembly elections 2023Karnataka Election 2023Karnataka Election 2023 DateKarnataka Election 2023 NewsKarnataka Election 2023 Schedulekarnataka elections 2023karnataka polls 2023कर्नाटक चुनाव 2023कर्नाटक चुनाव 2023 तारीखकर्नाटक चुनाव 2023 समाचारकर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023कांग्रेसचुनाव 2023डीके शिवकुमारडीके सुरेश
विज्ञापन