Karnataka Elections: एच डी देवगौड़ा का बड़ा ऐलान, 89 वर्ष की उम्र में जेडीएस के लिए करेंगे प्रचार

नई दिल्ली। 10 मई को कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होना है। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सभी पार्टियां अपनी तैयारियों को और भी पुख्ता कर रही हैं। अब इसी बीच जेडीएस नेता और राज्यसभा सांसद एच डी देवगौड़ा ने बड़ा ऐलान किया है, उन्होंने 89 वर्ष की उम्र में जनता दल सेक्युलर के लिए आगामी विधानसभा में प्रचार-प्रसार करने का ऐलान किया है।

चुनाव में 1 महीने से भी कम का समय

कर्नाटक विधानसभा में चुनाव होने में अब एक महीने से भी कम समय बचा है। सूबे में सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार-प्रसार को और भी तेज कर दिया है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इस बार के चुनाव में भी कांग्रेस, बीजेपी और जेडीएस के बीच टक्कर होने वाली है।

कांग्रेस, बीजेपी और जेडीएस के बीच टक्कर

बता दें कि 2018 विधानसभा चुनाव में जनता दल सेक्युलर ने किंग मेकर की भूमिका निभाई थी। उस समय पार्टी ने कांग्रेस का समर्थन करके सीएम की कुर्सी पर अपना कब्जा किया था। हालांकि एक साल बाद ही कांग्रेस विधायकों में फूट पड़ने के कारण जेडीएस के हाथ से सत्ता चली गई और बीजेपी की वापसी हुई।

राज्य के कई हिस्सों में करेंगे चुनाव

गौरतलब है कि अपनी पार्टी जेडीएस को जीत दिलाने के लिए एचडी देवगौड़ा ने 89 साल की उम्र में प्रचार करने का ऐलान किया है। उन्होंने बताया है कि विधानसभा चुनाव में वो राज्य के कई हिस्सों का दौरा करेंगे।

तटीय इलाकों में राजनीतिक समीकरण

बता दें कि कर्नाटक का तटीय इलाका बीजेपी का गढ़ माना जाता है। दरअसल इस इलाके में बीजेपी की पकड़ काफी मजबूत रही है। कई प्रयासो के बावजूद कांग्रेस यहां पर सेंध नहीं लगा पाई है। लेकिन अगर 2013 की विधानसभा चुनाव की बात करें तो इसमें येदियुरप्पा के अलग होने पर कांग्रेस पार्टी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन की थी। इस चुनाव में कांग्रेस ने 14, बीजेपी ने 4 और एक सीट अन्य के खाते में गई थी।

हिंदुत्व के एजेंडे पर होगा चुनाव प्रचार

इसके बाद येदियुरप्पा के घर वापसी के बाद चुनाव में बीजेपी को फायदा मिला। बता दें कि कर्नाटक का कोस्टल इलाका बीजेपी का गढ़ माना जाता है। दरअसल यहां पर हिंदुत्व की पिच पर चुनाव होता आया है, यही कारण है कि बीजेपी योगी आदित्यनाथ को यहां पर चुनाव प्रचार-प्रसार करने के लिए लाती रही है। सियासी एक्सपर्ट्स का कहना है कि यहां पर 2023 विधानसभा चुनाव बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही हिंदुत्व की एजेंडे पर खेलने वाली हैं।

Tags

Janata Dal (S) Patron HD Deve GowdaJanata Dal Sjdskarnataka assembly electionskarnataka assembly elections 2023karnataka elections 2023कर्नाटक चुनाव 2023कर्नाटक विधानसभा चुनावकर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023जनता दल (एस) के संरक्षक एच डी देवेगौड़ाजनता दल एसजेडीएस
विज्ञापन