नई दिल्ली: कर्नाटक चुनाव में अब कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत के साथ जीत दर्ज़ करा ली है जहां सीएम बोम्मई ने भी मीडिया के सामने अपनी हार स्वीकार कर ली है. ऐसे में चुनाव के नतीजे साफ़ हो गए हैं जिसे लेकर विपक्षी नेता अब भाजपा पर लगातार निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में […]
नई दिल्ली: कर्नाटक चुनाव में अब कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत के साथ जीत दर्ज़ करा ली है जहां सीएम बोम्मई ने भी मीडिया के सामने अपनी हार स्वीकार कर ली है. ऐसे में चुनाव के नतीजे साफ़ हो गए हैं जिसे लेकर विपक्षी नेता अब भाजपा पर लगातार निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक में जो माहौल दिखा था आज उसी का नतीजा है कि कर्नाटक चुनाव में परिणाम पार्टी के पक्ष में आया है.
श्री राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक में जो माहौल दिखा था आज उसी का नतीजा कर्नाटक के चुनाव परिणाम में स्पष्ट दिख रहा है। यूपीए चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे, श्री राहुल गांधी एवं श्रीमती प्रियंका गांधी के नेतृत्व में…
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 13, 2023
सीएम गहलोत ने आगे कहा कि यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने शानदार कैंपेन किया. कर्नाटक ने सांप्रदायिक राजनीति को नकार कर विकास की राजनीति को चुना है. आने वाले राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भी इसकी पुनरावृत्ति होगी.
इतना ही नहीं उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने भी कर्नाटक चुनाव में भाजपा की हार को लेकर अपनी प्रतिक्रया दी है. उन्होंने कहा है कि यदि कांग्रेस कर्नाटक में जीत रही है तो यह PM मोदी और अमित शाह की हार है।अपनी हार को देखते हुए उन्होंने बजरंग बली को मैदान में उतारा लेकिन उनकी गदा भाजपा पर ही पड़ गई। कर्नाटक में वही हो रहा है जो 2024 में होगा. उनसे पहले छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी कर्नाटक चुनाव में भाजपा की हार को पीएम मोदी की हार बताया है. साथ ही सीएम बघेल ने कांग्रेस के जीतने की ख़ुशी में मिठाइयां भी बांटी.
सीएम बोम्मई ने कहा है कि ‘हम आगे बढ़ेंगे. हम और मजबूती से वापसी करेंगे. हम लोकसभा चुनाव में मजबूती से वापसी करेंगे. हम पार्टी संगठन को दोबारा खड़ा करेंगे. इन नतीजों का एनालिसिस किया जाएगा. हम देखेंगे, कहां कमी रह गई.’ सीएम बोम्मई के बयान से साफ़ है कि भाजपा ने राज्य में अब हार मान ली है जहां कांग्रेस बहुमत के साथ जीत हासिल कर चुकी है.
ये भी पढ़ें