Advertisement

Karnataka Election : पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा ने कांग्रेस को लेकर कह दी बड़ी बात

बेंगलुरु : कर्नाटक में चुनाव प्रचार अपने शबाब पर है. सभी राजनीतिक दल सत्ता में आने के लिए जद्दोजहद कर रहे है. वहीं जेडीएस के प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा ने कहा कि जेडीएस सत्ता में आ रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में हो रहे घटनाक्रम पर नजर बनाए रखिए और इंतजार करिए. पूर्व […]

Advertisement
Karnataka Election : पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा ने कांग्रेस को लेकर कह दी बड़ी बात
  • April 29, 2023 4:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरु : कर्नाटक में चुनाव प्रचार अपने शबाब पर है. सभी राजनीतिक दल सत्ता में आने के लिए जद्दोजहद कर रहे है. वहीं जेडीएस के प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा ने कहा कि जेडीएस सत्ता में आ रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में हो रहे घटनाक्रम पर नजर बनाए रखिए और इंतजार करिए. पूर्व पीएम ने कांग्रेस से गठबंधन से साफ इनकार कर दिया.

जेडीएस की बनेगी सरकार- पूर्व पीएम

मीडिया से बात करते हुए पूर्व पीएम ने कहा कि ये मेरा आकलन है मैं किसी की बात नहीं करना चाहता हूं. आप लोग चुनाव के रिजल्ट का इंतजार करिए. कांग्रेस के सवाल पर देवगौड़ा ने कहा कि कांग्रेस से हमारी पार्टी गठबंधन नहीं करेगी. देवगौड़ा ने कहा पार्टी ( जेडीएस ) अपने दम पर कर्नाटक में सरकार बनाएगी. सभी पार्टियां जीत का दावा कर रही है. राजनीतिक पंडित बता रहे है कि त्रिशंकु विधानसभा भी हो सकती है. 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी और कांग्रेस को 78 सीटों पर जीत का पताका फहराया था.. वहीं भारतीय जनता पार्टी 104 सीटों जीत दर्ज की थी.

10 मई को वोटिंग, 13 को नतीजे

गौरतलब है कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा. राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी. जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई. जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई.

Advertisement