बेंगलुरु : विधानसभा चुनाव में 10 दिन का समय बचा हुचा है और चुनाव प्रचार अपने चरम पर है. सभी पार्टियों के नेता अपने पार्टी के लिए जोरदार प्रचार कर रहे है. पीएम मोदी ने तीन रैलियों में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस पर पीएम ने जो टिप्पणियां की थी उसी का सिद्धारमैया ने […]
बेंगलुरु : विधानसभा चुनाव में 10 दिन का समय बचा हुचा है और चुनाव प्रचार अपने चरम पर है. सभी पार्टियों के नेता अपने पार्टी के लिए जोरदार प्रचार कर रहे है. पीएम मोदी ने तीन रैलियों में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस पर पीएम ने जो टिप्पणियां की थी उसी का सिद्धारमैया ने जवाब दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे है. जनसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस के समय भ्रष्ट्राचार अपने चरम पर था और बीजेपी के शासन से प्रदेश की जनता खुश है. इसी का जवाब पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने दिया. सिद्धारमैया ने ट्वीट कर पीएम से पूछा कि आप को अदाणी और अंबानी याद नहीं हैं. और आप के साथ जो मंच पर मंत्री खड़े हैं वे भी भ्रष्ट्राचार में लिप्त है.
पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने लिंगायत समुदाय का बहुत अपमान किया है. सिद्धारमैया ने कहा कि पीएम को याद होना चाहिए ठेकेदार संघ ने चिट्ठी लिखी थी. चिट्ठी में ठेकेदार संघों ने 40 प्रतिशत कमीशन की बात की थी. उन्होंने लिखा था कि कोई भी काम कराने से पहले 40 प्रतिशत कमीशन देना पड़ता है. ये बीजेपी और उनके विधायकों के लिए अमृत काल है लेकिन प्रदेश की जनता के लिए विषकाल चल रहा है.
गौरतलब है कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा. राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी. जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई. जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई.
Mann ki Baat ने कई जन आंदोलनों को दिया जन्म, रिकॉर्डिंग के दौरान हो गया था भावुक – पीएम मोदी
Mann ki Baat: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की मौजदूगी में लंदन के इंडिया हाउस में सुनी गई मन की बात