बेंगलुरु : विधानसभा चुनाव में वोटिंग होने में महज कुछ घंटों का समय बचा हुआ है. 9 मई को कर्नाटक के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया और प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने आज मैसूरु में चामुंडेश्वरी मंदिर में दर्शन किए. प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार हनुमान मंदिर जाकर बजरंग बली के दर्शन किए. वहीं इसी बीच पीएम मोदी ने प्रदेश की जनता के लिए एक वीडियो संदेश जारी भी किया उसके बाद कांग्रेस ने पीएम के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत भी की है.
कांग्रेस के दोनों दिग्गज नेता मंदिर में जाकर 5 गारंटी कानून लागू करने का संकल्प लिया. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में गृह लक्ष्मी, गृह ज्योति, शक्ति योजना, अनन्य भाग्य युवा निधि और पुरानी पेंशन योजना को लागू करने का संकल्प लिया. गृह ज्योति योजना के तहत पूरे प्रदेश में 200 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया है. वहीं गृह लक्ष्मी योजना के तहत परिवार की महिला प्रमुख को 2 हजार रुपये देने का वादा किया है. इसी कड़ी में आगे अन्ना भाग्य योजना के तहत बीपीएल परिवार को हर महीने 10 किलो अनाज फ्री में देने का वादा किया है. युवाओं को कांग्रेस ने वादा किया है जो भी युवा ग्रेजुएट बेरोजगार है उसको हर महीने 3 हजार रुपया देने का वादा किया है और डिप्लोमा धारकों को 1500 रुपया महीना देगी.
गौरतलब है कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा. राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी. जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई. जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई.
प्रभास स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म सलार: पार्ट 1 – सीजफायर की सक्सेस के बाद, इसके सीक्वल…
सीरिया में गृहयुद्ध के दौरान अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़ना पड़ा था…
संसद के मकर गेट के पास हुई मारपीट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.…
हमारे रोजमर्रा के जीवन में बर्तन धोने की प्रक्रिया एक आम बात है। लेकिन कई…
आज के डिजिटल युग में मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है।…
भारतीय बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु ने अपने मंगेतर वेंकट दत्ता साई के साथ जोधपुर में…