नई दिल्ली। 224 विधानसभा सीटों वाली कर्नाटक में 10 मई को चुनाव होने वाला है। इसका परिणाम 13 मई को आएगा। कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा प्रत्याशियों की दो लिस्ट जारी कर दी है। ऐसे में जल्द ही अन्य राजनीतिक पार्टियां पर विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी लिस्ट जारी कर सकती है। इसी बीच सूबे के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा दिल्ली जा रहे हैं, उन्होंने कहा है कि जल्द ही बीजेपी राज्य के सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का फैसला करेगी।
सीएम के पूर्व सीएम बीएस येदुरप्पा ने कहा है कि, ‘ मैं दिल्ली जा रहा हूं, कल हमारी( भारतीय जनता पार्टी ) के चुनाव समिति की बैठक होने वाली है। जल्द ही हम सभी सीटों पर फैसला करने वाले हैं। ‘
बता दें कि कांग्रेस ने 25 मार्च को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 124 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और सूबे के पार्टी अध्यक्ष डीके शिवकुमार का नाम भी शामिल था। 7 मार्च यानी कल कांग्रेस ने 42 उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी है। इस तरह कांग्रेस ने 224 में से 166 सीटों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है।
कर्नाटक के मौजूदा सीएम बसवराज बोम्मई राजनीतिक सचिव पर एफआईआर दर्ज की गई है। दरअसल बोम्मई के राजनीतिक सचिव रेणुकाचार्य के उपर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगा है।
बीजेपी शासित राज्य कर्नाटक के सीएम कल दिल्ली का दौरा करेंगे। सूत्रों की माने तो उनका ये दौरा आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की लिस्ट फाइनल करने को लेकर है। बता दें कि 224 विधानसभा सीट वाले कर्नाटक राज्य में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है, 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कर्नाटक का विधानसभा चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक चुनाव से ही लोकसभा की पृष्ठभूमि तैयार की जाएगी।
चुनावी राज्य कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद पहली बार किसी दक्षिण भारत राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाला है, वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का ये गृह राज्य भी है, ऐसे में कांग्रेस पार्टी यहां पर जीत दर्ज करने के लिए पूर जोर कोशिश कर रही है। इसलिए कांग्रेस ने सबसे पहले अपने उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर दी है।
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…