बेंगलुरू : कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. कर्नाटक में 224 सीटों पर एक चरण में मतदान होगा. 10 तारीख को मदतान होगा और 13 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे. सभी पार्टियां विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. कांग्रेस में सीएम पद को लेकर पिछले दिनों कुछ विवाद चल रहा था लेकिन कांग्रेस हाईकमान ने स्पष्ट किया है कि पार्टी के अंदर सीएम पद को लेकर कोई विवाद नहीं है सब लोक मिलजुलकर चुनाव लड़ रहे है.
हमारा लक्ष्य बीजेपी को हराना- पूर्व सीएम
कांग्रेस की दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने कहा था कि हम सीएम बनना चाहते है और कर्नाटक के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार भी सीएम बनना चाहते है. मेरा बयान को मीडिया ने गलत तरह से पेश किया हम लोगों का लक्ष्य बीजेपी को हराना है. मैने कभी नहीं कहा था कि शिवकुमार से कांग्रेस हाईकमान खुश नहीं है मीडिया गलत अफवाह फैला रही है.
वहीं जब मीडिया ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डी के शिवकुमार से विवाद के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य बीजेपी को हराना है. हम और सिद्धारमैया जी साथ मिलकर काम कर रहे है और कांग्रेस को सत्ता में लाने की कोशिश कर रहे है.
सुरजेवाला कर्नाटक के है प्रभारी
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी गलत अफवाह फैला रही है ताकि जनता भ्रमित हो जाए और इसका फायदा हम उठा ले. लेकिन जनता हकीकत जानती है और हमारे साथ है. सुरजेवाला ने दावा किया है कि हम सत्ता में पूर्ण बहुमत से आ रहे है . सुरजेवाल ने कहा कि कांग्रेस ने पहले ही 124 उम्मीदवारों की सूची जारी कर है बचे हुए उम्मीदवारों की जल्दी ही सूची जारी हो जाएगी.
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…