Karnataka Election 2023: कर्नाटक कांग्रेस में सीएम पद को लेकर लड़ाई? सिद्धारमैया ने दिया जवाब

बेंगलुरू : कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. कर्नाटक में 224 सीटों पर एक चरण में मतदान होगा. 10 तारीख को मदतान होगा और 13 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे. सभी पार्टियां विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. कांग्रेस में सीएम पद को लेकर पिछले दिनों कुछ विवाद […]

Advertisement
Karnataka Election 2023: कर्नाटक कांग्रेस में सीएम पद को लेकर लड़ाई? सिद्धारमैया ने दिया जवाब

Vivek Kumar Roy

  • April 5, 2023 8:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरू : कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. कर्नाटक में 224 सीटों पर एक चरण में मतदान होगा. 10 तारीख को मदतान होगा और 13 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे. सभी पार्टियां विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. कांग्रेस में सीएम पद को लेकर पिछले दिनों कुछ विवाद चल रहा था लेकिन कांग्रेस हाईकमान ने स्पष्ट किया है कि पार्टी के अंदर सीएम पद को लेकर कोई विवाद नहीं है सब लोक मिलजुलकर चुनाव लड़ रहे है.

हमारा लक्ष्य बीजेपी को हराना- पूर्व सीएम

कांग्रेस की दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने कहा था कि हम सीएम बनना चाहते है और कर्नाटक के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार भी सीएम बनना चाहते है. मेरा बयान को मीडिया ने गलत तरह से पेश किया हम लोगों का लक्ष्य बीजेपी को हराना है. मैने कभी नहीं कहा था कि शिवकुमार से कांग्रेस हाईकमान खुश नहीं है मीडिया गलत अफवाह फैला रही है.

वहीं जब मीडिया ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डी के शिवकुमार से विवाद के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य बीजेपी को हराना है. हम और सिद्धारमैया जी साथ मिलकर काम कर रहे है और कांग्रेस को सत्ता में लाने की कोशिश कर रहे है.

सुरजेवाला कर्नाटक के है प्रभारी

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी गलत अफवाह फैला रही है ताकि जनता भ्रमित हो जाए और इसका फायदा हम उठा ले. लेकिन जनता हकीकत जानती है और हमारे साथ है. सुरजेवाला ने दावा किया है कि हम सत्ता में पूर्ण बहुमत से आ रहे है . सुरजेवाल ने कहा कि कांग्रेस ने पहले ही 124 उम्मीदवारों की सूची जारी कर है बचे हुए उम्मीदवारों की जल्दी ही सूची जारी हो जाएगी.

Advertisement