Advertisement

Karnataka Elections: EC का प्रियंक खरगे और BJP नेता को नोटिस, गुरुवार शाम तक मांगा जवाब

नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग (ECI) ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियंक खरगे और एक बीजेपी नेता को आपत्तिजनक बयान पर कारण बताओं नोटिस दिया है. प्रियंक खरगे ने पीएम मोदी के लिए ‘नालायक’ जैसे शब्द का इस्तेमाल किया था. बता दें कि प्रियंक खरगे कर्नाटक के  चित्तापुर विधानसभा से कांग्रेस के […]

Advertisement
Karnataka Elections: EC का प्रियंक खरगे और BJP नेता को नोटिस, गुरुवार शाम तक मांगा जवाब
  • May 3, 2023 9:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग (ECI) ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियंक खरगे और एक बीजेपी नेता को आपत्तिजनक बयान पर कारण बताओं नोटिस दिया है. प्रियंक खरगे ने पीएम मोदी के लिए ‘नालायक’ जैसे शब्द का इस्तेमाल किया था. बता दें कि प्रियंक खरगे कर्नाटक के  चित्तापुर विधानसभा से कांग्रेस के विधायक हैं.

ECI ने बीजेपी विधायक को भी दी नोटिस

चुनाव आयोग (ECI) ने BJP विधायक बसनगौड़ा आर पाटिल (यतनाल) को भी सोनिया गांधी के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस भेजा है. बता दें कि बसनगौड़ा BJP के स्टार प्रचारक हैं. हाल ही में हुए अपनी एक चुनावी जनसभा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी के लिए ‘जहरीला सांप’ शब्द का प्रयोग किया था, वहीं इसके बाद बसनगौड़ा ने भी सोनिया गांधी के लिए ‘विषकन्या’ जैसे आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था और तथाकथित उन्हें चीन और पाकिस्तान की एजेंट भी बताया था.

ECI ने गुरुवार शाम तक मांगा जवाब

केंद्रीय चुनाव आयोग (ECI) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रियंक खरगे द्वारा दिए गए ‘नालायक’ वाले बयान पर नोटिस जारी कर कहा है कि इस बयान को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. वहीं चुनाव आयोग ने प्रियंक खरगे को 4 मई गुरूवार शाम 5 बजे तक जवाब देने का वक्त दिया है. बता दें कि प्रियंक के खिलाफ BJP ने चुनाव आयोग में शिकायत की थी. वहीं, बसनगौड़ा को भी 4 मई गुरूवार शाम 5 बजे तक जवाब देने का वक्त दिया है. इस सिलसिले में कांग्रेस ने चुनाव आयोग से बसंगौड़ा के खिलाफ शिकायत की थी.

Advertisement