Karnataka Election : कांग्रेस के दिग्गज नेता की बेटी ने थामा बीजेपी का दामन

बेंगलुरू : कल यानी 11 अप्रैल को बीजेपी ने 189 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी उसके बाद पार्टी में काफी उथल-पुथल मची है. बीजेपी ने कई दिग्गज नेताओं का टिकट काट दिया है. कई नेता पार्टी बदल रहे है. कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व स्पीकर कागोडु थिम्मप्पा की बेटी ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने राजनंदिनी को पार्टी में शामिल कराया

कांग्रेस ने नहीं दिया था टिकट

राजनंदिनी ने कहा कि मुझे लग रहा था कि कांग्रेस टिकट देगी लेकिन हमको चुनाव लड़ने का मौका नहीं दिया. कांग्रेस में मेरी उपेक्षा होती थी इसकी वजह से मैने कांग्रेस छोड़ दिया. राजनंदिनी के पिता ने कहा कि मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी कि मेरी बेटी बीजेपी का दामन थामेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं की चुंगुल में मेरी बेटी फंस गई है. कागोडु थिम्मप्पा ने कहा कि मैं कांग्रेस के साथ हूं और जीवन भर कांग्रेस के साथ रहूंगा.

बीजेपी में बगावत

कर्नाटक चुनाव को लेकर बीजेपी ने मंगलवार को उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी. 189 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के बाद पार्टी में बगावत शुरू हो गई. कई दिग्गज नेताओं ने टिकट नहीं मिलने के बाद बागी रूख दिखाना शुरू कर दिया है. राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सविदा ने तो लिस्ट में अपना नाम नहीं होने पर बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने भी कहा है कि वे किसी भी कीमत पर चुनाव लड़ेंगे. इस बीच मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि जो भी लोग नाराज हैं, उनसे चर्चा की जाएगी.

लगभग सभी क्षेत्रों में सहमति है

मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा कि घोषित किए गए उम्मीदवारों के नाम को लेकर राज्य के सभी क्षेत्रों में सहमति है. कुछ लोग जो सूची से बाहर होने की वजह से नाराज हैं, उनसे पार्टी बात करेगी. सीएम ने कहा कि मैं खुद टिकट नहीं मिलने से नाखुश नेताओं के संपर्क में हूं. लक्ष्मण सावदी से भी मैंने बात की है और उनसे जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेने के लिए कहा है.

पंजाब: अमृतपाल मामले में होशियारपुर पुलिस ने एक NRI को किया गिरफ्तार

Tags

bjpBS Yeddyurappacongresselections 2023Kagodu Thimmappakarnataka assembly elections 2023Karnataka Election 2023Karnataka Election 2023 DateKarnataka Election 2023 NewsKarnataka Election 2023 Schedulekarnataka elections 2023karnataka polls 2023Rajnandiniकर्नाटक चुनाव 2023कर्नाटक चुनाव 2023 तारीखकर्नाटक चुनाव 2023 शेड्यूलकर्नाटक चुनाव 2023 समाचारकर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023कागोडू थिम्मप्पाकांग्रेसचुनाव 2023बीएस येदियुरप्पाबीजेपीराजनंदिनी
विज्ञापन