बेंगलुरु: कर्नाटक चुनाव के नतीजे लगभग सामने आ गए हैं. जहाँ एग्जिट पोल के नतीजों के बाद अब शुरूआती रुझानों में भी कांग्रेस को बहुमत मिल गया है. ऐसे में ये साफ़ हो गया है कि कांग्रेस राज्य में स्पष्ट रूप से बहुमत ला सकती है. हालांकि रुझान नतीजों में तब्दील होंगे या नहीं ये बात अलग है. इसी कड़ी में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का माहौल देखा जा रहा है जहां कांग्रेस कार्यकर्त्ता कार्यालय के बाहर जश्न मनाते नज़र आ रहे हैं.
शुरुआती रुझानों को नतीजे मानकर कांग्रेस कार्यकर्ता ख़ुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. कांग्रेस समर्थक AICC मुख्यालय के बाहर जश्न मना रहे हैं. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता मिठाई बांटते दिखाई दिए साथ ही बजरंगबली की तस्वीर को मिठाई खिलाते भी दिखे.
कर्नाटक में सत्ता की चाबी कांग्रेस के हाथ में जाती हुई दिख रही है। अभी तक के नतीजों में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से जीत दर्ज करती हुई दिख रही है। इस बीच पार्टी में बैठकों का दौर शुरु हो गया है। पार्टी प्रदेश नेतृत्व ने जीत दर्ज करने वाले सभी विधायकों को बेंगलुरु आने का निर्देश दिया है। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख डीके शिवकुमार विधायकों से एक-एक कर फोन पर संपर्क कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि कल कांग्रेस के विधायक दल की बैठक होगी।
कर्नाटक चुनाव के नतीजों में कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत हासिल करती हुई दिख रही है। स्पष्ट बहुमत से जीत मिलते देख कांग्रेस में हलचल बढ़ गई है। इस बीच दिग्गज कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र सिद्धारमैया ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मेरे पिता को मुख्यमंत्री होना चाहिए। बता दें कि इससे पहले 2013 से 2018 तक सिद्धारमैया कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद अब निकाय चुनाव की बारी है. इस चुनाव को…
Indian Origin Chandra Arya : कनाडा में प्रधानमंत्री पद के लिए भारतीय मूल के कनाडाई…
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट…
टी20 क्रिकेट में तेज़ गेंदबाज़ों का रोल बहुत अहम होता है, खासकर डेथ ओवरों में।…
पुणे के एक इंजीनियर ने अपनी नौकरी छोड़ने की वजह सार्वजनिक रूप से साझा की,…
बजट एक प्रचलित शब्द है, जो फ्रेंच लैटिन शब्द बुल्गा से बना है। बाद में…