बेंगलुरु: कर्नाटक चुनाव के नतीजे लगभग सामने आ गए हैं. जहाँ एग्जिट पोल के नतीजों के बाद अब शुरूआती रुझानों में भी कांग्रेस को बहुमत मिल गया है. ऐसे में ये साफ़ हो गया है कि कांग्रेस राज्य में स्पष्ट रूप से बहुमत ला सकती है. हालांकि रुझान नतीजों में तब्दील होंगे या नहीं ये […]
बेंगलुरु: कर्नाटक चुनाव के नतीजे लगभग सामने आ गए हैं. जहाँ एग्जिट पोल के नतीजों के बाद अब शुरूआती रुझानों में भी कांग्रेस को बहुमत मिल गया है. ऐसे में ये साफ़ हो गया है कि कांग्रेस राज्य में स्पष्ट रूप से बहुमत ला सकती है. हालांकि रुझान नतीजों में तब्दील होंगे या नहीं ये बात अलग है. इसी कड़ी में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का माहौल देखा जा रहा है जहां कांग्रेस कार्यकर्त्ता कार्यालय के बाहर जश्न मनाते नज़र आ रहे हैं.
#WATCH | Celebrations are underway at AICC HQ in New Delhi as the party inches towards the halfway majority mark in #KarnatakaElectionResults. pic.twitter.com/oY0gefbBw4
— ANI (@ANI) May 13, 2023
शुरुआती रुझानों को नतीजे मानकर कांग्रेस कार्यकर्ता ख़ुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. कांग्रेस समर्थक AICC मुख्यालय के बाहर जश्न मना रहे हैं. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता मिठाई बांटते दिखाई दिए साथ ही बजरंगबली की तस्वीर को मिठाई खिलाते भी दिखे.
कर्नाटक में सत्ता की चाबी कांग्रेस के हाथ में जाती हुई दिख रही है। अभी तक के नतीजों में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से जीत दर्ज करती हुई दिख रही है। इस बीच पार्टी में बैठकों का दौर शुरु हो गया है। पार्टी प्रदेश नेतृत्व ने जीत दर्ज करने वाले सभी विधायकों को बेंगलुरु आने का निर्देश दिया है। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख डीके शिवकुमार विधायकों से एक-एक कर फोन पर संपर्क कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि कल कांग्रेस के विधायक दल की बैठक होगी।
कर्नाटक चुनाव के नतीजों में कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत हासिल करती हुई दिख रही है। स्पष्ट बहुमत से जीत मिलते देख कांग्रेस में हलचल बढ़ गई है। इस बीच दिग्गज कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र सिद्धारमैया ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मेरे पिता को मुख्यमंत्री होना चाहिए। बता दें कि इससे पहले 2013 से 2018 तक सिद्धारमैया कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।
ये भी पढ़ें