Advertisement

Karnataka Election Results : कांग्रेस ने 136 सीटों पर दर्ज की जीत, बीजेपी को 65 सीटों पर करना पड़ा संतोष

बेंगलुरु : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बंपर जीत दर्ज की है. विधानसभा चुनाव में 136 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं भाजपा को 65 सीटों पर जीत मिली है. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 104 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं कांग्रेस को 19 सीटों पर जीत मिली है. जेडीएस के […]

Advertisement
Karnataka Election Results  : कांग्रेस ने 136 सीटों पर दर्ज की जीत, बीजेपी को 65 सीटों पर करना पड़ा संतोष
  • May 13, 2023 10:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरु : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बंपर जीत दर्ज की है. विधानसभा चुनाव में 136 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं भाजपा को 65 सीटों पर जीत मिली है. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 104 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं कांग्रेस को 19 सीटों पर जीत मिली है. जेडीएस के कद्दावर नेता एचडी कुमरस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी भी चुनाव हार गए है.

कांग्रेस को मिला 42 प्रतिशत वोट

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी में वोट प्रतिशत काफी कम है. कांग्रेस को 42.9 प्रतिशत वोट मिला है वहीं बीजेपी को 36 प्रतिशत वोट मिला है. पिछले विधानसभा चुनाव में किंगमेकर बनी जेडीएस को 13.29 प्रतिशत वोट मिला है. कुछ दिन पहले राष्ट्रीय पार्टी बनी आम आदमी पार्टी को 1 प्रतिशत वोट भी नहीं मिला.

बीजेपी के बागी जगदीश शेट्टार हारे

टिकट न मिलने की वजह से बीजेपी का दामन छोड़ जगदीश शेट्टार ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया था. जगदीश शेट्टार हुबली-धारवाड़ से चुनाव लड़ रहे थे. उनको बीजेपी के प्रत्याशी ने हराया. जेडीएस के कद्दवार नेता एचडी कुमार स्वामी के बेटे निखिल कुमार स्वामी को कांग्रेस के उम्मीदवार ने हराया. बोम्मई सरकार के 12 मंत्री भी चुनाव हार गए है.

प्रियांक खरगे जीते

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे चित्तपुर से चुनाव जीत गए है. वहीं पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के बेटे भी चुनाव जीत गए है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार भी लगभग एक लाख से वोट चुनाव जीत गए है. कर्नाटक के मौजूदा सीएम बसवराज बोम्मई शिवगांव से चुनाव जीत गए है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने विधायकों की बैठक बुलाई

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 133 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है और 3 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी ने 64 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है और एक सीट पर आगे चल रही है. क्षेत्रीय पार्टी जेडीएस ने 19 सीटों पर जीत दर्ज की है. कुछ देर पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हाई प्रोफाईल बैठक हुई जिसमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार, पूर्व सीएम सिद्धारमैया, केसी वेणुगोपाल और सुरजेवाला मौजूद थे. इसी के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने 14 मई को विधायक दल की बैठक बुलाई है.

Advertisement